Highlights

भिलाई + दुर्ग

DJ पर तेज म्यूजिक को लेकर हुआ विवाद, शख्स ने किया सुसाइड

  • 17 Sep 2024

दुर्ग. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में DJ की तेज आवाज से परेशान होकर एक 55 साल के शख्स ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतक की पहचान 55 वर्षीय धन्नू लाल साहू के तौर पर हुई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. पीड़ित परिवार ने पुलिस को बताया कि उन्होंने गणेश पूजा पंडाल समिति के लोगों से मिन्नतें की थी कि डीजे के साउंड को कम कर दें, पर उनकी बात किसी ने नहीं मानी.
पीड़ित परिवार ने बताया कि जब वो समिति अध्यक्ष गोल्डी वर्मा से डीजे की आवाज कम करने के लिए बोला तो उसने मृतक धन्नू लाल के मुंह पर SDM से मिली DJ बजाने की अनुमति की कापी उनके मुंह पर फेंकी. इस बात से आहत होकर धन्नू लाल साहू ने घर में फांसी लगा ली. मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार गोल्डी वर्मा को ठहराया है. 
साभार आज तक