इंदौर। पीथमपुर के बगदून थाना अंतर्गत कुटी चौराहे पर स्थित मछली मार्केट में मछली की दुकान लगाने वाले दो दुकानदारों में आगे बढ़ाकर दुकान लगाने की बात को लेकर विवाद हो गया, इसके बाद उनके बीच मारपीट हो गई। बाद में एक दुकानदार ने चाकू से वार कर एक को घायल कर दिया। जानकारी के अनुसार संतोष पुत्र रामप्रसाद रैकवार निवासी बेटमा की कुटी चौराहे पर मछली की दुकान है, वहीं पर विजय पुत्र घनश्याम गौड निवासी सागौर की भी मछली की दुकान है। विजय ने अपनी दुकान को आगे बढ़ा कर लगा लिया तो संतोष ने उसे दुकान पीछे करने को कहा। इस बात पर उन लोगों में विवाद हो गया बाद में विजय एवं घनश्याम ने मिलकर संतोष के साथ मारपीट की और छुरे से वार कर दिया जिससे वह घायल हो गया, इसके बाद संतोष की पत्नी भी बीच-बचाव करने आई तो उसके साथ भी मारपीट की। मामले में पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
इंदौर
दो दुकानदार भिड़े
- 05 Jul 2021