इंदौर/आष्टा। गुरुवार की शाम को इंदौर - भोपाल हाईवे मार्ग पर आष्टा के समीप पगारिया घाटी के समीप इंदौर से सीहोर जा रही कार टायर फटने के कारण चालक से अनियंत्रित होकर पलटी खा गई। जिसके कारण कार में सवार दो भाईयों में से एक की मौके पर ही तथा दूसरे की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई, वहीं तीन अन्य घायल हुए।
जानकारी के अनुसार इंदौर से सीहोर जा रही कार क्रमांक एमपी 09 डब्ल्यूई 0710 इंदौर भोपाल बाईपास पर आष्टा के नजदीक पगारिया घाटी के पास टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलटी खा गई। जिससे वाहन में सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही दूसरे व्यक्ति की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई। वही कार में सवार अन्य तीन व्यक्ति मामूली घायल है। जिन का इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पार्वती पुलिस, डायल हंड्रेड मौके पर पहुंची और घायलों को सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। स्विफ्ट कार में सवार पवन पिता नारायण कुशवाह (38) और अमरसिंह पिता नारायण सिंह कुशवाह (36) नि. सोमनाथ की जूनी चाल, इंदौर की मौत हुई है, दोनों सगे भाई हैं, जबकि घायलों के नाम अंकित पिता सुभाष, चंचल शर्मा है। एक और अन्य घायल का नाम मयूर बताया जा रहा है। कार में सवार सभी लोग मृतक की सुसराल सीहोर ससुर की तबीयत पूछने के लिए जा रहे थे, तभी रास्ते में हादसा हो गया। दोनों मृतकों में से एक एमआईजी थाना क्षेत्र में एमपी ऑन लाइन का आफिस संचालित करता था। दोनों के परिवार वालों को जब हादसे की खबर लगी तो वे शाम को ही आष्टा के लिए रवाना हो गए।
इंदौर
कार का टायर फटा, दो सगे भाइयों की मौत, तीन घायल; इंदौर से सीहोर जाते समय आष्टा के नजदीक हुआ हादसा
- 11 Jun 2021