इंदौर। अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश स्तरीय चल रही नर्सों की हड़ताल का असर यहां भी दिखा। खास बात कि यहां नर्सों के दो गुट हो गए हैं जिनमें से एक गुट ने काम किया तो दूसरों ने हड़ताल जारी रखी। इस दौरान इन लोगों ने एमवाय अस्पताल गेट के सामने तख्ती लेकर प्रदर्शन किया। इन लोगों ने मांग की कि हम लोगों को भी अन्य प्रदेशों की तरह दूसरी ग्रेड दी जाए। पुरानी उच्च स्तरीय पेंशन योजना लागू की जाए तथा कोरोना काल में जिन नर्सों की मौत हुई है उनके परिजनों को 50 लाख रु. की राशि दी जाए तथा उनके आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति दी जाए। प्रदर्शन के दौरान नर्सों ने नारेबाजी की और कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं होगी, हड़ताल जारी रहेगी। वैसे नर्सों की हडताल से सुबह ओपीडी, ब्लैक फंगस, पीआईसीयू आदि यूनिटों में कुछ देर काम प्रभावित हुआ लेकिन फिर एक गुट द्वारा काम पर रहने से मरीजों का इलाज जारी रहा।
इस दौरान नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) की 200 से ज्यादा नर्सों ने भी इनका समर्थन किया और नारेबाजी की। बाद में ये एनएचएम से जुड़ी नर्सें का समूह भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से मिला और अपनी पीड़ा जाहिर की। इन लोगों ने बताया कि हम 230 अस्थाई नर्सों ने पूरे कोविड काल में सेवाएं दी लेकिन 1 जुलाई से हटा दिया गया है। इस दौरान हम में से कुछ संक्रमित हुए कुछ की मौत भी हो गई। परिजन भी संक्रमित हो गए। हाल ही में एनएचएम ने 200 स्टाफ नर्सों के प्रस्ताव में से 20 पदों को मंजूरी दी लेकिन अब उसे भी खारिज कर दिया। मामले में विजयवर्गीय ने कहा कि उन्हें इस पूरे मामले में कोई जानकारी नहीं है। बहरहाल, इन नर्सों में सेवाएं खत्म करने के विरोध में आक्रोश है।
इंदौर
नर्सों की हड़ताल में दो फाड़, एक गुट ने काम किया तो दूसरे ने विरोध प्रदर्शन
- 02 Jul 2021