Highlights

इंदौर

दो नकबजन गिरफ्तार, 65 हजार का माल बरामद

  • 10 Jun 2021

इंदौर। चोरी की घटना को अंजाम देने के 24 घंटे के अंदर ही पुलिस  ने दो आरोपी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का माल बरामद किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
 थाना अन्नपूर्णा इंदौर पर  फरियादी प्रकर्ष पिता विजय महेश्वरी उम्र 24 साल निवासी 482 गुमाश्ता नगर इंदौर के द्वारा थाने पर उपस्थित होकर महूं नाका स्थित 56 हजार वस्तु सेल दुकान में चोरी होने की सूचना पर थाना अन्नपूर्णा पर अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरु की थी। सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर आरोपी की जांच करते मुखबिर की सूचना पर अर्जुनपुरा मल्टी के सामने दो लड़के चोरी का माल लिये खड़े है। जिस पर त्वरित कार्यवाही कर मौके पर पहच कर दो लड़के 1.मनीष पिता जीवन 21 साल नि . अर्जुनपुरा इंदौर व रीतिक पिता रमेश उम्र 20 साल नि , अर्जुनपुरा मल्टी इंदौर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का माल नगदी रूपय , दो एल.ई.डी.टीवी , सिलिंग फेन व कपडे कुल कीमती 65 हजार रुपए के जप्त किये गये । पकड़े गये आरोपियो से अन्य अपराधो में पूछताछ की जा रही है ।