Highlights

इंदौर

युवती ने नदी में कूदकर की खुदकुशी, दो साल बाद युवक पर केस दर्ज

  • 25 Jun 2021

इंदौर। चंद्रावतीगंज पुलिस ने एक युवती की खुदकुशी के मामले में दो साल बाद केस दर्ज किया है। दरअसल युवती ने दो साल पहले नदी में कूदकर अपनी जान दे दी थी। जांच में पुलिस को पता चला कि युवक ने उससे शादी का वादा किया था और बाद में कहीं और सगाई कर ली थी। इसके चलते युवती ने यह कदम उठाया।
पुलिस के अनुसार बताया कि वर्ष 2019 में सांवरिया नगर निवासी 19 साल की युवती ने हरनियाखेड़ी स्थित गंभीर नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली थी। मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई। करीब दो साल तक चली जांच के बाद बुधवार को पुलिस ने चिंटू उर्फ उत्तम वर्मा निवासी बादल का भट्टा के खिलाफ केस दर्ज किया है। जांच में पुलिस को पता चला कि चिंटू ने युवती से शादी का वादा किया था, लेकिन बाद में चिंटू ने कहीं ओर सगाई कर ली। युवती इससे तनाव में आ गई और आत्महत्या कर ली।
कर्मचारी की मौत में ठेकेदार पर प्रकरण
एसी सुधारते समय गिरे कर्मचारी की मौत के मामले में पुलिस ने ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज किया है। खजराना पुलिस के अनुसार पाकीजा लाइफ स्टाइल में एसी सुधारने का काम मोहम्मद शाकिब ने लिया था, उसने कर्मचारी मो. रियान को सुधार के लिए भेजा था। काम के दौरान रियान की ऊंचाई से गिरने पर मौत हो गई थी। पुलिस ने मर्ग जांच में पाया कि ठेकेदार ने बिना सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के रियान से काम करवाया, जिसके कारण हादसा हुआ। इस पर ठेकेदार मो. शाकिब के खिलाफ केस दर्ज किया है।