सरकारी और निजी अस्पतालों के कई डॉक्टरों की टिप्पणी बाजारों से उन तस्वीरों के सामने आने पर आयी है जिनमें देखा जा सकता है कि लोग कोविड संबंधी उपयुक्त व्यवहार नहीं
कर रहे।
अपोलो अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर सुरनजीत चटर्जी ने चेतावनी दी कि अगर लोग सुरक्षा मानदंडों का पालन नहीं करते हैं और मानदंडों का सख्ती से पालन नहीं किया जाता है तो ‘हम फिर से परेशानी में घिर सकते हैं’ और कोविड की ‘दूसरी लहर से भी खराब स्थिति’ का सामना करना पड़ सकता है।
फोर्टिस अस्पताल की डॉक्टर ऋचा सरीन ने कहा, ‘तीसरी लहर के आने का खतरा’ काफी वास्तविक है और यह कोई कल्पना नहीं है।
फरवरी में भी इसी तरह का खतरा था जब लोगों ने छुट्टियों पर जाना शुरू कर दिया था या पार्टी करने लगे या सार्वजनिक स्थानों पर मिलने-जुलने लगे थे। दूसरी लहर ने इतना नुकसान किया है और इतने लोगों की जान ले ली कि हमें यह सोचने की जरूरत है कि हमें अनुशासित रहना होगा और सावधानी बरतनी होगी।
सरकार तो प्रयास कर ही रही है। लॉकडाउन लागू होने के बाद बड़ी संख्या में लोगों को कोविड संबंधी मानदंडों का उल्लंघन करने पर दंडित भी किया गया है। लेकिन जनता को भी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए पूरी तरह नियमो का पालन करना चाहिए।
DGR विशेष
डॉक्टरों ने चेताया : लोग तय सुरक्षा का पालन करें- वरना कोविड की ‘दूसरी लहर से भी खराब’ हो सकते है हालात!
- 21 Jun 2021