Highlights

इंदौर

दोहरे हत्याकांड के फरार आरोपी महाराष्ट्र में पकड़ाए

  • 05 Jun 2021

इंदौर। गरीब नवाज बस्ती में हुए दोहरा हत्याकांड के शेष फरार पांच आरोपितों को पुलिस ने अमरावती से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस दल आरोपितों को लेकर इंदौर रवाना हो गया है। आरोपितों ने दस इंच जमीन के लिए नईम और छोटू की हत्या स्वीकार ली है।
चंदन नगर थाना क्षेत्र स्थित ग्रीन पार्क कालोनी के पीछे बसी गरीब नवाज बस्ती में रहने वाले नईम पुत्र बशीर खां और उसके भाई छोटू की सामने ही रहने वाले सिकंदर, सुफियान, अरबाज, करीम, यासिन, कमर जहां,जाहिदा बानो और गुलनाज ने मिलकर उस वक्त हत्या कर दी थी, जब मृतक अपनी मां खुर्शीद के साथ टीन शेड में सो रहे थे। पुलिस ने शुक्रवार सुबह तीन आरोपित जाहिदा, कमर जहां और सिकंदर को पकड़ लिया। पूछताछ में बताया कि आरोपित मूलत: अमरावती (महाराष्ट्र) के रहने वाले हैं और दोपहिया वाहनों से फरार हुए हैं। एएसपी प्रशांत चौबे, टीआइ योगेशसिंह तोमर ने टीम गठित कर अमरावती भेजी और देर रात पांचों आरोपितों को पकड़ लिया।
हत्या करने महाराष्ट्र से आया बेटा
आरोपित जाहिदा ने पुलिस को बताया कि वह नईम और छोटू के टप्पर के पास खुद का टप्पर बना रही थी। करीब 10 इंच लंबा पाइप नईम के टप्पर की तरफ निकल रहा था। वह उनसे उतनी जमीन छोडऩे का बोल रही थी। इस बात पर गुरुवार शाम विवाद हुआ और दोनों पक्षों में चाकू व तलवार चल गए। नईम ने उसके बेटों के खिलाफ रिपोर्ट लिखवा दी जबकि उसकी बेटी कमर जहां ने नईम, छोटू व खुर्शीद के खिलाफ केस दर्ज करवाया। शाम को अमरावती में रहने वाले बेटे सिकंदर को इसकी खबर मिली तो सबक सिखाने के लिए इंदौर पहुंच गया। तड़के करीब 5.30 सोते हुए मां-बेटों पर हमला कर दिया।