Highlights

संवाद और परिचर्चा

संवाद और परिचर्चा : प्रोफेसर डॉ. राजेंद्र शर्मा

  • 13 Jan 2022

खिलचीपुर जिला राजगढ़ से ताल्लुक रखने वाले प्रोफेसर डॉ राजेंद्र शर्मा  ने बीकॉम - एलएलबी -एमएसडब्ल्यू -पीएचडी किया है,  वर्तमान में इंदौर स्कूल ऑफ सोशल वर्क  इंदौर महाविद्यालय में प्राध्यापक के रूप में सेवारत है ।  प्रमुख अंश...
DGR @ एल.एन.उग्र (PRO - डिटेक्टिव ग्रुप )
कोविड महामारी के समय  क्या योजना  ?
इंदौर एवं प्रदेश के सभी लोगों को मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग के लिए जागरूक करना है ।
लड़कियों के लिए क्या कार्यक्रम किए हैं  ?
हम एवं हमारे विद्यार्थी द्वारा "बेटी बचाओ  बेटी पढ़ाओ " कार्यक्रम की विभिन्न समुदाय में जाकर जानकारी देते हैं, मैं पीसीपीएनडीटी एक्ट के अंतर्गत जिला  सलाहकार समिति का सदस्य हूँ l इसके माध्यम से कन्या भ्रूण हत्या रोकने एवं बेटी के हक लेंने के महत्व प्रदर्शित करते हैं l
एमएसडब्ल्यू डिग्री लेने के बाद क्या नौकरी मिलती है ?
इस डिग्री के बाद विभिन्न कारखानों में श्रम अधिकारी, श्रम कल्याण अधिकारी, कार्यक्रम समन्वयक, काउंसलर एवं विभिन्न पदों पर जाकर सेवाएं देते हैं l
सुरक्षा एवं सतर्कता पर आपके क्या विचार हैं ?
शहर के नागरिक स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें एवं कार्यक्रम संपन्न करने में सतर्कता बरतें, ऑनलाइन फ्रॉड  से बचें,  परिवार को सुरक्षित रखें l
आप जनहितार्थ क्या सुझाव देंगे ?
इंदौर शहर में लगभग 500 से ज्यादा सक्रिय एनजीओ कार्यरत हैं l जो विकलांग कल्याण, महिला कल्याण, युवा कल्याण, पर्यावरण प्रदूषण एवं अन्य कार्यों में संलग्न है l मैं शहर के संगठन एवं जागरूक लोगों से  अपील करता हूं आप सब अपना अमूल्य सहयोग प्रदान कर कल्याण कार्यों में सहयोग करें, अभी वायु प्रदूषण रोकने एवं ट्राफिक  नियंत्रण में भी अपना पूर्ण सहयोग करें, महाविद्यालय द्वारा भी समय समय पर प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए ट्रैफिक नियंत्रण में  सहयोग  प्रदान किया जा रहा है।