मादक पदार्थों की रोकथाम एवं नशे के दुष्परिणाम के लिए जागरूकता कार्यशाला
इंदौर। नशा न केवल एक व्यक्ति, बल्कि परिवरा और समाज का भी खासा नुकसान करता है। उक्त बात एसएसपी रुचिवर्धन मिश्रा ने बुधवार को कंट्रोल रूम पर आयोजित मादक पदार्थ व नशे के दुष्परिणाम के बारे में लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय सामाजिक रक्षा संस्थान नई दिल्ली के निर्देशानुसार आयोजित कार्यशाला में कही।
कार्यशाला का उद्घाटन एसएसपी श्रीमती मिश्र द्वारा किया गया। विशेष अतिथि के रूप में मानसिक चिकिस्तालय के अधीक्षक डॉ. रामगुलाम राजदान, केट के प्रमुख जैव चिकित्सा डॉ. शोभनकुमार मजुमदार, अति. पुलिस अधीक्षक नारकोटिक्स दिलीप सोनी व टीम की उपस्थिति में एएसपी मुख्यालय मनीषा पाठक सोनी, एएसपी ट्रैफिक महेन्द्र जैन, डीएसपी यातायात उमाकांत चौधरी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर एसएसपी द्वारा मादक पदार्थों के दुष्परिणाम के बारें में बताया गया। उन्होंने कहा कि नशे से परिवार व समाज तक भी नुकसान होता है। अत: इससे बचकर रहें और अपने परिचितों को भी इससे बचाएं और यदि कोई इसकी गिरफ्त में है तो उसे दृढ़ इच्छाशक्ति के द्वारा इससे बाहर लाने के लिए प्रयास करें।
डॉ. राजदान ने बताया कि नशे के कारण व्यक्ति शारीरिक और मानसिक रूप से भी कमजोर हो जाता है। परिवार व समाज के प्रति उदासीन होने से वह अपराध व आत्महत्या जैसे अप्रत्याशित कदम भी उठा लेता है। नारकोटिक्स एएसपी दिलीप सोनी एवं निरी. विवेक गुप्ता, निरी. नरेश गिल, उनि. आरती कटियार तथा पीटीसी इंदौर के निरी. आनंद चैहान ने नशे से जीवन पर पडऩे वाले प्रतिकूल प्रभाव के बारे में जानकारी देते हुए ड्रग्स का व्यापार करने वालों के खिलाफ कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी। साथ ही एनडीपीएस एक्ट के तहत की जाने वाली कार्रवाई का विस्तृत वर्णन किया।
कार्यशाला का समापन एसपी मुख्यालय सूरज वर्मा द्वारा किया गया, जिन्होने नशे की रोकथाम में पुलिस की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि, इनके लिए जरूरी कानूनी प्रावधानों पर कार्रवाई के साथ ही सामुदायिक पुलिसिंग के तहत स्थानीय स्तर पर लोगों को दुष्परिणाम से अवगत करायें। अंत में आभार एएसपी मनीषा पाठक सोनी द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का आयोजन डीएसपी उमाकांत चौधरी व उनकी टीम द्वारा किया गया
इंदौर
नशे परिवार और समाज को भी नुकसान-एसएसपी

- 12 Dec 2019