Highlights

दिल्ली

DTC बस के अंदर खाकी वर्दी पहने शख्स ने महिला के  साथ की मारपीट​

  • 28 Sep 2023

नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें डीटीसी बस के अंदर पुलिस की वर्दी में एक शख्स महिला के साथ मारपीट करता हुआ दिखाई दे रहा है. जब वह महिला के साथ मारपीट कर रहा था तो वहां मौजूद एक शख्स ने पीड़िता को बचाया और बस से उतार लिया.  
इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि शख्स महिला को बस में पटककर उसके साथ मारपीट कर रहा है. इस दौरान महिला भी चीखकर मदद मांग रही है, लेकिन काफी देर तक कोई उसकी मदद नहीं कर रहा है. थोड़ी देर बाद एक व्यक्ति ने मारपीट करने वाले शख्स के सिर पर हेलमेट से कई बार मारकर उसे महिला से अलग कराया.  
जब बस के अंदर मारपीट हो रही थी, उस दौरान बस खड़ी हुई थी और बस कंडक्टर समेत कई लोग वहां खड़े हुए मारपीट को तमाशा की तरह देख रहे थे. जब दोनों को नीचे उतारा गया तो महिला कह रही थी कि इस शख्स ने धोखा देकर दूसरी शादी कर ली है और हमारा केस कोर्ट में चल रहा है.  
साभार आज तक