DGR@महेंद्र पालीवाल
डिटेक्टिव ग्रुप रिपोर्ट के कार्यालय में आगजनी से आहत तो हुए, लेकिन प्रेरित भी हुए।
प्रेरणा मिली एक सर्वे करने की
शहर के सभी स्कूलों, शैक्षिणिक संस्थानों में फायर सिस्टम की सम्पूर्ण रिपोर्ट डिटेक्टिव ग्रुप की टीम पेश करेंगी।
अब पेरेंट्स को ये जानना होगा कि उनके बच्चे जिस संस्थान में जा रहे है और जीवन का 8 से 10 घंटे प्रतिदिन बिता रहे है, वो कितना सुरक्षित है..?
ग्राहकों को / कार्यालय कर्मचारियों को / आम जन को यह अत्यावश्यक रूप से, गंभीरता से यह जानना भी जरूरी है कि वे जिस संस्थान /ऑफिस /बिल्डिंग /दुकान में जा रहे है वो कितना सुरक्षित है ..?
हमारा उद्देश्य सनसनी फैलाना नही, जागरूक, सतर्क और सुरक्षित रखने का है।
इंदौर
दुकान राख हुई है, हौसला नहीं...!
- 20 Mar 2024