इंदौर। केट रोड निवासी 37 वर्षीय महिला ने राऊ स्थित संजीवनी अस्पताल के पार्टनर रंगवासा के ऋषि पिता ओमप्रकाश पाटीदार के खिलाफ दुष्कर्म व एससीएसटी की धारा में केस दर्ज कराया है। राऊ थाना पुलिस के मुताबिक पीडि़ता ने शुक्रवार को थाने आकर शिकायत की। पीडि़ता ने बताया कि वह उसी अस्पताल में हाउसकीपिंग का काम करती है।
काम करने के दौरान अस्पताल में पार्टनर होने के नाते आरोपित वहां आता-जाता रहता है। वह महिला पर नजर रखने लगा और फिर मोबाइल पर फोन व अश्लील मैसेज भेजने लगा। 18 मार्च 2021 को आरोपित ने अपने घर काम करने के बहाने बुलाया। पीडि़ता वहां पहुंची तो आरोपित महिला के साथ संबंध बनाने की बात करने लगा। महिला ने मना करते हुए कहा कि वह उसके साथ कोई संबंध नहीं रखना चाहती और आइंदा फोन व एसएमएस भी मत करना। इस बात पर आरोपित ऋषि को गुस्सा आ गया और उसने महिला के बाल पकड़े और जमीन पर पटक दिया। मारपीट करते हुए उसने जाति-सूचक शब्दों का उपयोग किया और जबरदस्ती दुष्कर्म किया। इसके बाद वहां से महिला अपने घर आ गई और किसी को कुछ नहीं बताया। वह फिर से अस्पताल काम पर जाने लगी तो उसने फिर से अश्लील हरकतें करना शुरू कर दीं। कुछ दिन बाद वह फिर से संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने लगा और कहा कि यदि उसके कहे अनुसार नहीं किया तो महिला की दोनों बेटियों को बदनाम कर बर्बाद कर देगा। इसके बाद उसने कई बार दुष्कर्म किया।
आरोपित ने धमकी भी दी कि यदि महिला ने यह बात किसी को बताई तो उसे नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा और फिर भी यदि किसी को बताया तो जान से खत्म करने की धमकी दी। धमकी और बदनामी के डर से महिला जब बहुत परेशान हो गई तो अस्पताल के एक डाक्टर रिछारिया को मामले की जानकारी दी। डाक्टर ने थाने में केस दर्ज कराने के लिए कहा लेकिन महिला ने बेटियों की बदनामी के डर से थाने में शिकायत नहीं की। इस कारण वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगी। जब स्वजन ने पूछा तो भाई को पूरी बात बताई। भाई पीडि़त महिला को लेकर राऊ थाने आया और आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कराया।
इंदौर
हाउसकीपिंग का काम करने वाली महिला के साथ दुष्कर्म
- 05 Jun 2021