Highlights

खेल

दूसरे टेस्ट में क्लीन स्विप की ओर भारत

किंगस्टन। शानदार फॉर्म में चल रहे हनुमा विहारी और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे के बीच दूसरे क्रिकेट टेस्ट की दूसरी पारी में 111 रन की नाबाद साझेदारी के दम पर भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ ‘क्लीन स्वीप’ की दहलीज पर पहुंच गई। वेस्टइंडीज को तीन दिन का खेल समाप्त होने के बाद जीत के लिये 468 रन का लक्ष्य मिला है। उसने दो विकेट 45 रन पर गंवा दिये। रहाणे 64 और वहारी 53 रन बनाकर खेल रहे हैं। इससे पहले शीर्ष चार बल्लेबाज 57 रन पर आउट हो गए। रहाणे और विहारी की साझेदारी के बाद भारत ने पारी चार विकेट पर 168 रन पर घोषित की।
भारत ने पहली पारी में 299 रन की बढत बनाने के बावजूद फालोआन नहीं दिया। वेस्टइंडीज टीम पहली पारी में 117 रन पर आउट हो गई थी। दूसरी पारी में चाय तक भारत का स्कोर चार विकेट पर 73 रन था। आखिरी सत्र में हालांकि रहाणे और विहारी ने टीम को मैच में लौटाया। विहारी अपनी 76 गेंद की पारी में आठ चौके लगा चुके हैं जबकि रहाणे ने 109 गेंद खेलकर आठ चौके और एक छक्का लगाया। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी मयंक अग्रवाल (04) और राहुल की सलामी जोड़ी एक बार फिर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाने में नकाम रही। अग्रवाल ने जेसन होल्डर पर चौके के साथ खाता खोला लेकिन रोच की गेंद पर पगबाधा हो गए।