Highlights

इंदौर

एक करोड़ की धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्त में

  • 05 Jun 2021

इंदौर। एक करोड़ की धोखाधड़ी में फरार चल रहे बदमाश को एसआईटी गिरफ्त में लिया है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।
एसपी(पूर्वी) आशुतोष बागरी के मुताबिक पिछले वर्ष जुलाई में अंजली अपार्टमेंट एमआइजी कॉलोनी निवासी यशवंत पिता ओंकारसिंह यादव की शिकायत पर आरोपी मोहम्मद माज पिता मोहम्मद इकबाल निवासी दौलतगंज के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था। यशवंत ने पुलिस को बताया आरोपी पूर्व में एलआईजी चौराहा स्थित लाइफ लाइन अस्पताल का संचालन करता था। उसने वर्ष 2010 में पिपल्या कुमार स्थित जमीन का सौदा एक करोड़ 27 लाख रुपये में सौदा किया था। फरियादी ने एक करोड़ रुपये तो दो किस्तों में दे लिए और शेष 27 लाख 18 माह में देने का का अनुबंध किया। आरोपित ने तय समय में न तो रजिस्ट्री की और ही शेष 27 लाख रुपये लिए। फरियादी ने उसके खिलाफ कोर्ट में केस लगाया तो माज ने 50-50 लाख रुपये के दो चेक दिए, जो बैंक में अनादरित हो गए।
इस पर यशवंत यादव ने पुलिस को शिकायत की, जांच के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर उसके घर पर छापा मारा, लेकिन वह फरार हो गया था। तीन महीने पहले क्राइम ब्रांच के एसर्आ से उसका सामना हुआ तो वह धक्का देकर फरार हो गया था। शुक्रवार दोपहर एसआइटी प्रभारी देवेंद्र मरकाम, एसआई गुलाबसिंह रावत की टीम ने आरोपित को श्रीनगर इलाके से पकड़ लिया। उससे पूछताछ की जा रही है।