Highlights

इंदौर

एक लाख की अवैध शराब जब्त, कार में लेकर जा रहे थे, 3 गिरफ़्त में

  • 29 May 2021

इंदौर। पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक कार से भारी मात्रा में देशी और अंग्रेजी शराब की पेटियां जब्त की है, जिनकी कीमत करीब एक लाख रुपए है। पुलिस ने कार सवार तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
आजाद नगर पुलिस के अनुसार शुक्रवार को मुखबिर से सूचना पर नेमावर ब्रिज के नीचे से एक सफेद रंग कि कार एमपी-09-टीए-6434 आती दिखी. जिसे हमराही बल एंव पंचानों की मदद से घेराबंदी कर रोका गया। कार में तीन लोग बैठे मिले जिनसे नाम राजू पिता गोपाल सोनी, निवासी इदरिश नगर मुसाखेडी, आकाश पिता सुरेश कौशल, निवासी साटमपार्क कालोनी और विनय पिता सुरेश कौशल, निवासी साटमपार्क कालोनी मूसाखेड़ी आजाद नगर इंदौर मिले। संदेह होने पर गाडी की डिक्की खुलवाने गई, जिसमें देशी प्लेन की 13 पेटी, 5 पेटी अंग्रेजी शराब लंदन प्राईड व्हिस्की, गोवा व्हिस्की की 15 बोतलें पाई गई, जिन्हें जब्त कर लिया। जब्त शराब की कीमत लगभग 98 हजार है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबध्द कर कार भी जब्त कर ली। उधर, लसूडिया पुलिस ने एसआर कंपाउंड भगवानसिंह को गिरफ्तार कर उसके पास से बोरी में रखे 60 क्वाटर देशी मसाला शराब के जब्त किए हैं। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।