जान के दुश्मन बन रहे खराब ट्रांसफार्मर
इंदौर। गर्मी की नजदीकता को देखते हुए बिजली कंपनी सतत मेंटेनेंस में लगी हुई है, ताकि आमजन को निर्बाध रुप से बिजली प्राप्त कर सके। प्रेस काम्प्लेक्स में एक ग्रिड पर मेंटेनेंस की पोल खुल गई। यहां खराब ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से नीचे खड़ा कर्मचारी बुरी तरह झुलस गया।
गत दिनों प्रेस काम्प्लेक्स स्थित बिजली कंपनी के ग्रिड पर पांच कर्मचारी काम कर रहे थे। एक कर्मचारी बांस की सीढिय़ों पर चढ़कर ट्रांसफार्मर सुधार रहा था। चार कर्मचारी नीचे खड़े थे। तभी खराब ट्रांसफार्मर से चिंगारी निकाली।
यह चिंगारी नीचे खड़े कर्मचारी नारायण पर गिरने से वह झुलस गया, जिससे वहां हड़कंप मच गया। तत्काल शेष कर्मचारियों ने उसे बचाया और नजदीक स्थित सीएचएल अपोलो हास्पिटल में नारायण को भेजा गया। नारायण 10 फीसदी झुलस चुका है। वहां काम रहे कर्मचारियों का कहना था कि पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी है, मगर वरिष्ठ अधिकारी ध्यान नहीं देते। मेंटेनेंस के चलते ट्रांसफार्मरों को बदलने, झूलते तारों को व्यवस्थित करने, पेड़ों की टहनियों को काटने, खराब सर्विस लाइन बदलने का काम होता है।
इंदौर
बिजली कंपनी के मेंटेनेंस की खुली पोल
- 08 Mar 2020