DGR विशेष @ घनश्याम परमार
उज्जैन । उज्जैन जिला कलेक्टर ने हालेड मशीन से जिले के किसी भी ग्रामीण क्षेत्रों में बोरिंग मशीन से जमीन से पानी निकालने पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है। जिले की खाचरोद तहसील की अनुविभागीय अधिकारी नेहा साहू ने किसी भी ग्रामीण क्षेत्रों के हल्का पटवारी और ग्रामीण क्षेत्रों के कोटवारो की मिटीग लेकर ग्राम पंचायतों में बोरिंग मशीन से कहीं भी नलकूप खनन होता है तो सतर्कता रखनी होगी लेकिन इस प्रकार की कोई सूचना ना तो ग्रामीण जनों को है और ना ही बोरिंग मशीन संचालक को इसका परिणाम है कि ग्राम पंचायत गिनदवानिया में धड़ल्ले से उत्खनन हों रहा है और प्रशासन को खबर ही नहीं है। मतलब साफ है कलेक्टर के आदेश की खुलेआम धज्जियां उड़ती दिखाई देती है और एस डी एम कोई कार्यवाही नहीं कर सकती हैं। वैसे भी खाचरोद तहसील कार्यालय में एस डी एम के प्रति किसानो और आम जनता में गुस्सा है क्योंकि यहां कई मामले लंबित पड़े हैं।
उज्जैन
धड़ल्ले से उत्खनन.. कलेक्टर के आदेश की धज्जियां !
- 13 Apr 2024