Highlights

इंदौर

युवती ने लगाई फांसी, मायके वालों ने लगाया प्रताडि़त करने का आरोप

  • 11 Jun 2021

इंदौर। एक युवती की खुदकुशी के बाद उसके ससुराल वालों को उसके मायके पक्ष के लोगों ने जमकर पीटा है । मायके पक्ष के लोग आरोप लगा रहे थे कि ससुराल वालों ने युवती को प्रताडि़त किया, जिसके चलते उसने फांसी लगा ली । मामला किशनगंज थाना क्षेत्र का है । फरियादी का नाम अशोक पिता नारायण वर्मा निवासी गायकवाडा है । उसकी शिकायत पर आरोपी हंसमुख, शक्ति, चंदू और मोना के खिलाफ केस दर्ज किया गया है । अशोक ने बताया कि उसके छोटे भाई कुलदीप की पत्नी आरती वर्मा ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी। आरती के परिवार वालों को यह गलतफहमी थी कि उसके ससुराल वाले उसे यातनाएं देते हैं। इसी बात को लेकर कल आरोपियों ने फरियादी अशोक उसके भाई नरेश सहित परिवार के अन्य लोगों के साथ जमकर मारपीट कर डाली।