Highlights

इंदौर

फर्जी कर्फ्यू पास पर सख्त हुई पुलिस

  • 27 May 2021

इंदौर। कोरोना महामारी के इस दौर में प्रशासन ने शहर में लॉकडाउन लगा रखा है। जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को घर से निकलने की छूट दे रखी है, ऐसे में कई लोग फर्जी कफ्र्यू पास गाडिय़ों पर लगाकर बेवजह घूम रहे हैं। कल से पुलिस ने ऐसे लोगों पर सख्ती करना शुरू कर दी है। गाड़ी पर अगर किसी संस्थान या अन्य कोई पर्चा चिपका हुआ है तो पुलिस उस संस्थान के असल कार्ड को देखकर संतुष्टि
कर रही है नहीं तो गाडिय़ों पर लगे पर्चे हटा रही है। कल सैकड़ों लोगों को सख्ती के साथ पुलिस ने हिदायत दी है। आज से कार्रवाई शुरू हो जाएगी। दरअसल कोरोना के इस दौर में प्रशासन ने फैक्ट्री में काम करने वाले वर्कर, मेडिकल फील्ड से जुड़े हुए लोग, मीडिया संस्थान के लोगों सहित कुछ विशेष सेवाओं से जुड़े लोगों को छूट दे रखी है। ऐसे लोग अपनी गाड़ी पर इमरजेंसी ड्यूटी और जिस भी पेशे से जुड़े हैं उसका नाम लिखकर गाड़ी पर कफ्र्यू पास लगा कर निकल रहे हैं। ऐसे पास देखकर पुलिस भी नहीं रोक रही लेकिन पिछले कुछ दिनों से इस तरह के फर्जी पास लगी हुई गाडिय़ों की बाढ़ सड़कों पर आ गई है। हर कोई व्यक्ति कफ्र्यू पास गाड़ी पर चिपका कर शहर में घूम रहा है। पुलिस के आला अधिकारियों को जानकारी मिली कि कई लोग नकली पास बनाकर बेवजह सड़कों पर निकल रहे हैं। इसके बाद कल पूरे पुलिस महकमे को निर्देश दिए गए कि सड़क पर चैकिंग के दौरान नजर आने वाली 'कफ्र्यू पास' वाली गाडिय़ों को रोके और जिस भी संस्थान का नाम कफ्र्यू पास के रूप में लिखकर गाड़ी पर चिपका रखा है उस संस्थान का असल आइडेंटी कार्ड चेक करें। अगर कार्ड नहीं मिले तो जो कफ्र्यू पास गाड़ी पर चिपका है उसे हटा दिया जाए साथ ही सख्त चेतावनी दे दी जाए। अगर दोबारा सड़क पर नजर आए तो कड़ी कार्रवाई होगी। कल दिनभर पुलिस ऐसे फर्जी कफ्र्यू पास वाली गाडिय़ों को रोकती रही और कफ्र्यू पास निकालती रही। अधिकारियों का कहना है कि आज से विधि पूर्वक कार्रवाई की जाएगी।