अभी तक खरीद डाले 165 फोन
कोई किसी स्मार्टफोन ब्रैंड का किस कदर दीवाना हो सकता है यह हाल में पता चला। आपने शाओमी फैंस और रियलमी फैंस के बारे में अक्सर सुना होगा, लेकिन मोटोरोला फैंस के बारे में शायद ही आपने कभी सुना हो। फिलीप बरहॉ मोटोरोला के सबसे बड़े फैन हैं। बरहॉ को मोटोरोला ब्रैंड से इतना प्यार है कि उनके पास इस ब्रैंड के 165 मोबाइल फोन मौजूद हैं।
गिजमोडो द्वारा जारी किए गए एक विडियो के मुताबिक बरहॉ के पास मोटोरोला के फ्लिप फोन, कैंडी बार स्टाइल फोन, टचस्क्रीन फोन समेत कुल 165 फोन मौजूद हैं। इस विडियो में बरहॉ खुद को मोटोरोला फोन्स का राजा बता रहे हैं। बरहॉ का कहना है कि वह मोटोरोला के प्रति अपनी दीवानगी को शब्दों में बयान नहीं कर सकते।
इस विडियो में वह अपने स्कूल के एक किस्से का जिक्र करते हुए कहा, 'मेरे पास एक आदमी चाकू लेकर आया और मुझसे मेरा मोटोरोला फोन मांगने लगा लेकिन मैंने उसको अपना फोन देने से मना करते हुए उसे अपने जूते देने के प्रस्ताव दे दिया।'
उन्होंने बताया कि वे 13-14 साल की उम्र में ही मोटोरोला के सच्चे फैन बन गए थे और उन्होंने कंपनी को भी कई पत्र लिखे लेकिन कंपनी की तरफ से कभी पत्र का जवाब नहीं आया। हालांकि, साल 2014 में उन्होंने मोटोरोला को अपने फोन कलेक्शन की बारे में बताते हुए एक ट्वीट किया था और कंपनी ने उस ट्वीट का जवाब भी दिया था।
बरहॉ का कहना है कि उन्हें मोटोरोला के लोगो में एक रहस्य दिखता है जो उन्हें अपनी ओर खींचता है। उनके कलेक्शन में मोटोरोला का पहला फ्लिप फोन मोटोरोला माइक्रोटैक भी शामिल है। इस फोन को 1989 में मैन्युफैक्चर किया गया था। इसके अलावा उनके पास Moto Razr और Moto Aura R1 Celestial Edition के भी फोन्स हैं।