रीवा : रीवा जिले में सिटी कोतवाली के तरहटी मोहल्ले में देर रात घर के अंदर गैस सिलेंडर फटा गया। घर में आग लगने से पति पत्नी और बेटे बेटी की दर्दनाक मौत हो गई। तेज आवाज सुनते ही आसपास के लोग बाहर निकले और देखा तो घर में आग लगी थी। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी तो मौके पर पहुंची पुलिस फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया। मौके पर पहुंची दमकल और पुलिस की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया। दरवाजा अंदर से बंद होने के चलते मशक्कत के बाद दरवाजा तोड़ा गया। तब तक चारों व्यक्तियों की मौत हो चुकी थी। स्थानीय लोगो का कहना है आग किन परिस्थितियों में लगी इसकी जानकारी नहीं है। मृतकों के शवों को अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस जांच में जुटी है। मृतको में रहीश खटीक,गुड़िया खटीक,सेजल खटीक बेटी और साहिल खटीक बेटा बताए जाते है।
भोपाल
मध्यप्रदेश / गैस सिलेंडर फटा, पति-पत्नी और बेटे-बेटी की दर्दनाक मौत
- 17 Feb 2020