इंदौर। भाई की हत्या के चश्मदीद गवाह को गुंडों ने उठाया और एक मैदान में रातभर बंधक बनाकर मारपीट की और अगले दिन चाकू मारकर धमकी दी अगर कोर्ट में गवाही दी तो हत्या कर देंगे बोल कर फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी प्रकाश पिता राजकुमार रघुवंशी निवासी लव कुश आवास विहार कॉलोनी ने पुलिस को बताया कि आरोपी अमन कुशवाहा उदय ठाकुर रितिक बुंदेला उर्फ पप्पू बुंदेला और दो अन्य उसे उठाकर खातीपुरा मैदान ले ले गए उसके साथ मारपीट की और कहा कि तू अपने भाई अर्पित की हत्या का चश्मदीद गवाह है अगर तूने गवाही नहीं बदली तो तुझे और तेरे परिवार को जान से मार देंगे। प्रकाश रघुवंशी के मुताबिक रात भर उसे मैदान में बंधक बनाकर रखा और मारपीट करते रहे अगले दिन सुबह उसे रेलवे क्रॉसिंग स्थित फोनेक्स गार्डन के पास ले गए और उसके पैरों में चाकू मारकर फरार हो गए। लसूडिया पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। इसी प्रकार फरियादी शेखर पिता हुकम चंद सिसोदिया निवासी एलआईसी कॉलोनी को पैसे के लेनदेन की बात को लेकर आरोपी धर्मेंद्र उर्फ कालू पिता रूपनारायण मालवीय ने चाकू मार दिया जिसमें वह घायल हो गया उन्नाव पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।
इंदौर
हत्या के गवाह को बंधक बनाकर पीटा
- 03 Jun 2021