देवास। मध्य प्रदेश के देवास जिले के नेमावर में आदिवासी परिवार के 5 लोगों की हत्या के मामले में आरोपियों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई की तैयारी में है। इसके लिए मुख्य आरोपी सुरेंद्र राजपूत समेत सभी आरोपियों की संपत्ति का ब्योरा जुटाया जा रहा है। अवैध रूप से बनाई गई संपत्ति को जब्त करने के साथ मकान तोडऩे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने गुरुवार को सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। यहां से तीन आरोपी राकेश, सुरेंद्र और करण को दो दिन की रिमांड पर लिया है। वहीं, अन्य चार आरोपी राजकुमार, वीरेंद्र, मनोज और विवेक को जेल भेज दिया गया है।
देवास के एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि पुलिस की कोशिश है कि आरोपियों को जमानत न मिले। जेल में ही रहते उन्हें सख्त सजा दिलाई जाए। पुलिस मुख्य आरोपी सुरेंद्र राजपूत के अलावा उसके भाई वीरेंद्र, दो नौकर मनोज कोरकू, करण कोरकू, दो दोस्त राकेश निमौर और विवेक तिवारी को रिमांड पर लेकर इनसे अवैध संपत्ति की जानकारी लेगी। दूसरे सोर्स से भी संपत्ति का पता कराया जा रहा है।
कांग्रेस ने बनाई जांच कमेटी
इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीबीआई जांच की मांग की है। इसके अलावा मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की है। समिति के सदस्य घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों व परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात कर घटना की जानकारी एकत्र कर प्रतिवेदन देंगे। प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर ने बताया, पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा की अध्यक्षता में जांच समिति बनाई गई है। इसमें युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष विक्रांत भूरिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष व विधायक झूमा सोलंकी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष ग्रामीण अशोक पटेल और नेमावर के कांग्रेस नेता मुकेश सारण को सदस्य बनाया गया है।
आदिवासी समाज कर रहा फांसी की मांग
नेमावर में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या के विरोध में दो दिन से जगह-जगह प्रदर्शन हो रहा है। बुधवार को नेशनल हाइवे पर आदिवासी समाज ने चक्काजाम कर दिया। इस कारण नर्मदा पुल और हंडिया में सड़क पर वाहनों की कतार लग गई। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने नेमावर टीआई को हटाने और विधायक आशीष शर्मा पर भी कार्रवाई करने की मांग की थी। देवास एसपी शिवदयाल ने लोगों को हाइवे से हटने की समझाइश दी। आदिवासी समाज के लोगों ने पांच लोगों की हत्या करने वाले आरोपियों को फांसी देने की मांग की।
देवास
घर उजाडऩे वालों के घर गिराएगी पुलिस
- 02 Jul 2021