Highlights

इंदौर

लोडिंग के नीचे दबने से घायल ने दम तोड़ा

  • 25 Jun 2021

इंदौर। एक वृद्ध लोडिंग वाहन के नीचे दबने से बुरी तरह घायल हो गया, उपचार के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। बताया जाता है कि जब मृतक के परिजन परदेशीपुरा थाने रिपोर्ट लिखाने गए तो उन्हें वहां से टरका दिया। परिजन ने मामले की शिकायत डीआईजी मनीष कपूरिया से की। सुनीता पति मनोहर जारवाल निवासी कुलकर्णी भट्टा ने बताया कि मनोहर लोडिंग वाहन में हेल्परी करते हैं। 10 जून को पति लोडिंग रिक्शा एमपी-09-एलक्यू-2884 से ड्राइवर के साथ माल डिलीवरी करने ट्रांसपोर्ट से निकले थे। वाहन चालक अमित मौर्य निवासी कुलकर्णी भट्टा है। लोडिंग वाहन जैसे ही छोटी ग्वालटोली क्षेत्र में पहुंचा, तभी अचानक उसका पिछला पहिया निकलने से पलटी खा गया। लोडिंग के पलटी खाने से पीछे बैठा मनोहर दब गया। लोडिंग में दवाइयों के कई बाक्स थे। राहगीरों और पुलिस की मदद से बाक्स को हटाकर वृद्ध को बाहर निकाला और उपचार हेतु एमवाय ले गए। घटना की जानकारी मनोहर के बेटे हितेश और मितेन्द्र को लगी तो वे भी अस्पताल पहुंच गए। इस दौरान अमित ने सारा इलाज का खर्च उठाने की बात कही। यहां से मनोहर को अरविंदो हास्पीटल भेज दिया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मामले में जब मनोहर के परिजन परदेशीपुरा थाने रिपोर्ट लिखाने पहुंचे थे। आरोप है कि पुलिस ने बगैर रिपोर्ट लिखे भगा दिया। इसके बाद गुरुवार को फरियादी ने डीआईजी को शिकायत की।
इंजीनियर युवक की संदेहास्पद मौत
राऊ थाना क्षेत्र के नेहरू नगर में रहने वाले एक युवक की संदेहास्पद ौत हो गई। वह इंजीनियर था। परिजनों का कहना है कि उसने सीने में दर्द होने की बात कही थी। मामले में पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पीएम रिपोर्ट में ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।  मृतक का नाम नितेश पिता नरेंद्र तिवारी निवासी नेहरूनगर राऊ है । नितेश ने हाल ही में सिविल इंजीनियर की पढ़ाई पूरी की है । लॉकडाउन की वजह से वह बेरोजगार था।  कल उसके सीने में तेज दर्द हुआ उसके पिता नरेंद्र तिवारी उसे अस्पताल लेकर गए थे लेकिन उसने दम तोड़ दिया। पिता के अनुसार नितेश को ब्रेन हेमरेज या अटैक हुआ होगा। उन्होंने बताया कि कुछ दिनों से नितेश को सीने में दर्द होने की शिकायत थी। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम किया है।