Highlights

इंदौर

अभिभावक बच्चों को अधिक से अधिक समय दें-डोसी

  • 21 Dec 2019

इन्दौर। रेडिमेड व व्यापारी पारमार्थिक ट्रस्ट द्वारा संचालित स्कूल के रजत जयंती वर्ष में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों का समापन युवतियों की सशक्तिकरण कार्यशाला के साथ हो गया। यह जानकारी देते हुए कृष्णा यादव ने बताया कि उक्त आयोजन भारतीय जैन संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री दिलीप डोसी की अध्यक्षता और विशाल डागरिया के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस मौके पर श्री डोसी ने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों का अधिक से अधिक समय दें और उनकी समस्याओं को शांति के साथ सुने और उनका समाधान करें। सुबह से लेकर शाम तक बच्चे क्या करते हैं इसकी जानकारी अभिभावकों को होना चाहिए। बच्चे भी अपनी बातें अभिभावकों के साथ शेयर करें।