Highlights

मध्य प्रदेश

गोल्डन फॉरेस्ट की प्रतिबंधित करोड़ों की जमीन को बेचने वाले एस.टी.एफ. की गिरफ्त में

इंदौर। गोल्डन फॉरेस्ट इण्डिया लिमिटेड चंडीगढ द्वारा इन्दौर ही नहीं अपितु देशभर में कई स्थानों पर निवेशकों से राशि प्राप्त कर भूमि क्रय की गई थी। जीएफआयएल द्वारा निवेशकों की निवेशित परिपक्व ता राशि का समय पर भुगतान नहीं करने पर न्यायालय ने वर्ष 2004 में सेवानिवृत्त न्यायाधीश अग्रवाल की अध्यक्षता में कमेटी गठित की जाकर जीएफआय.एल. की सम्पत्ति के क्रय विक्रय पर रोक लगाई गई थी। इसके बावजूद कतिपय लोगों ने जमीन को बेच दिया। मामले में एसटीएफ ने तीन आरोपी पर प्रकरण दर्ज किया है। एसटीएफ के एसपी पदमविलोचन शुक्ल ने बताया कि ग्राम पानदा-नावदा, हरसौला एवं तहसील महू की कई भूमि को स्वयं एवं उनकी सहयोगी कम्पनी के नाम से कृषकों से क्रय किया गया था। इसी क्रम में ग्राम पानदा के खसरा नम्बर 171 एवं 171/3 की भूमि जो पूर्व में मांगीलाल ठाकुर पिता शंकर सिंह, संन्तोष सिंह एवं लाडसिंह निवासी ग्राम पानदा के नाम की जमीन को वर्ष 1996-97 में जीएफआयएल को विक्रय कर दी थी। आरोपियों द्वारा संगनमत होते हुए तहसीलदार को मनगंढत तथ्यों के आधार पर एक आवेदन पत्र दिनांक 24.8.2007 को प्रस्तुत किया गया एवं तहसीलदार ने उक्त भूमि का कब्जा पुन: आरोपियों के नाम पर कर दिया गया। इस आधार पर थाना एस.टी.एफ. ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की थी। ग्राम पानदा के खसरा नम्बर 315/3 की भूमि जो पूर्व में सजनबाई बेवा पूनाजी व रामचन्द्र पिता पूनाजी के नाम थी, को पूर्व में जीएफआयएल को विक्रित कर दिया गया था, को पुन: वर्ष 2012 में न्यायालय ने पारित आदेश के उपरांत शिवकन्या पति सुगनसिंह को विक्रय कर दी गई। इसमें भी धोखाधड़ी की गई थी। प्रकरण की विवेचना के दौरान तथ्यों के आधार पर आरोपी शंकरसिंह पिता स्व. राजाराम ठाकुर, सन्तोष सिंह पिता स्व. राजाराम ठाकुर निवासी ग्राम पानदा एवं भगवान सिंह पिता स्व. पूना निवासी नावदा  महू को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया गया है। उल्लेखनीय है कि महू निवासी योगेश गर्ग वकील की हत्या के प्रकरण में मांगीलाल ठाकुर जिला नरसिंहपुर  में है। न्यायालय से प्रोटेक्शन वारंट जारी कराया जाकर गिरफ्तारी की जा रही है। आरोपी शंकर सिंह के विरुद्ध थाना महू एवं किशनगंज में 10 से अधिक अपराध है। प्रकरण में एस.टी.एफ. इकाई एवं थाना किशनगंज पुलिस की कार्रवाई में में प्रकरण में वर्ष 2017 से फरार आरोपी शंकर सिंह , सन्तोष सिंह पिता राजाराम एवं भगवान सिंह पिता स्व. पूनाजी निवासी ग्राम नावदा को हिरासत में लिया गया।