देपालपुर। यादव गवली समाज द्वारा दरी कारखाना के पास स्थित राधा कृष्ण मंदिर से एक भव्य शोभायात्रा निकल गई रथ पर सवार राधा कृष्ण की तस्वीर रखकर सजाया गया था बैंड बाजे हुआ डीजे के साथ भजनों परराधा कृष्ण नृत्य करते हुए चल रहे थे महिलाएं भी साथ-साथ नृत्य करते हुए चल रही थी शोभा यात्रा में समाज जन के अलावा नगर के कई गणमान्य लोग भी शामिल हुए शोभायात्रा राधा कृष्ण मंदिर से लोहार पट्टी अनंत नारायण मंदिर बड चौक बस स्टैंड इंदौर नाका होते हुए राधा कृष्ण मंदिर पर समाज जनो द्वारामहा आरती की गई व प्रसाद वितरण किया गया
इंदौर
श्री कृष्णा जन्माष्टमी पर गवली यादव समाज द्वारा भव्य शोभा यात्रा
- 27 Aug 2024