इंदौर। अवैध मादक पदार्थों के तस्करों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने में मदद के लिए नारकोटिक्स विंग इंदौर ने मार्ग दर्शिका एवं पाकेट डायरी तैयार की है। इसकी सहायता से तस्करों को कोर्ट से कड़ी सजा दिलवाने में इनवेस्टीगेशन आदि के तरीके बताए हैं। मप्र के पुलिस महानिरीक्षक वीके सिंह ने भी विंग के इस प्रयास की सराहना की है।
मध्यप्रदेश पुलिस एवं नारकोटिक्स शाखा द्वारा विगत समय में एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर अवैध मादक पदार्थों की जप्ती व इस अवैध व्यापार में लिप्त आरोपियों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है । आरोपी को कड़ी सजा दिलाने के उद्देश्य से नारकोटिक्स विंग इन्दौर द्वारा एनडीपीएस एक्ट के अनुसंधानकर्ता अधिकारियों के लिए मार्गदर्शिका एवं पाकेट डायरी तैयार की गई है। जिसमें एनडीपीएस एक्ट के समस्त दाण्डिक प्रावधान, विवेचना प्रक्रिया, न्यायिक दृष्टांत एवं पुरुस्कार नीति को अद्यतन कर समाहित किया गया है। उक्त मार्गदर्शिका एवं पाकेट डायरी का विमोचन पुलिस मु यालय भोपाल में मध्यप्रदेश पुलिस के पुलिस महानिदेशक वीके सिंह द्वारा किया गया । उक्त कार्यक्रम में अति पुलिस महानिदेशक नारकोटिक्स अजय कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक नारकोटिक्स मनोहर सिंह मण्डलोई एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे ।
वीकेसिंह ने बताया कि नारकोटिक्स विंग द्वारा तैयार की गई मार्गदर्शिका एवं पाकेट डायरी अनुसंधानकर्ता अधिकारियों के लिए अत्यंत उपयोगी साबित होगी एवं मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अपराधियों को अधिक से अधिक सजा दिलाई जा सकेगी। अजय कुमार शर्मा ने बताया कि उक्त मार्गदर्शिका एवं पाकेट डायरी स पूर्ण मध्यप्रदेश के पुलिस अधिकारियों के लिये है जिसका उद्देश्य एनडीपीएस एक्ट के प्रकरणों की विवेचना के संबंध में विवेचकों की व्यवसायिक दक्षता को बढाना है। उत्कृष्ट विवेचना के माध्यम से ही ड्रग्स से संबंधित अपराधियों को न्यायालय में प्रभावी रुप से अभियोजित किया जा सकता है । मार्गदर्शिका एवं पाकेट डायरी पुलिस महानिरीक्षक नारकोटिक्स जीजी पाण्डेय एवं इन्दौर नारकोटिक्स विंग के अधिकारियों द्वारा तैयार की गयी है।
इंदौर
तस्करों को कड़ी सजा दिलाने के लिए मार्गदर्शिका एवं पाकेट डायरी
- 24 Dec 2019