Highlights

इंदौर

कैश डिपॉजिट हैकिंग में 50 बैंक खातो का इस्तेमाल

  • 04 Jul 2021

पुलिस ने निकाला 10 लाख मोबाइल नम्बर डाटा निकाला
इंदौर। शहर में कैश डिपॉजिट मशीन में छेड़छाड़ कर लाखों की चपत लगाने वाले बदमाश चेन्नई दिल्ली और हरियाणा के हो सकते हैं। जिनकी तलाश में पुलिस की अलग-अलग टीम शहरो में निकल चुकी है। क्राइम ब्रांच ने 50 खाते चिन्हित यह जिन से धोखाधड़ी में इस्तेमाल हुआ है। वहीं 150 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी पुलिस ने जुटाए है। घटनास्थल पर 10 लाख से ज्यादा मोबाइल के डेटा की जानकारी पुलिस खोज रही है ।
क्राइम ब्रांच एडिशनल एसपी गुरुप्रसाद के मुताबिक पहली वारदात राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र स्थित केसरबाग रोड शाखा में हुई थी। इसके बाद अन्य शाखाओं ।की छानबीन शुरू की तो साथ अलग-अलग घटनाएं सामने आई थी घटनास्थल के आसपास के वीडियो फुटेज भी निकाले गए, जिसमें 6 बदमाश इन वारदात को अंजाम देने के पीछे हो सकते हैं घटना में पुलिस ने 150 कमरों के सीसीटीवी फुटेज निकाले हैं। जिनके आधार पर पुलिस अब आगे की जानकारी जुटाने में लगी है।
किराए के खाते मेवात का गिरोह पर शक
पुलिस के मुताबिक अभी तक जांच में यह सामने आया कि अलग-अलग बैंक शाखाओं से रुपए निकालने के लिए आरोपियों ने एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक. एक्सिस बैंक आईडीबीआई और कुछ कॉरपोरेट बैंकों के एटीएम का इस्तेमाल किया है। जो घटनाएं इंदौर में हुई है, इसी तरह का पैटर्न दिल्ली और चेन्नई की ठगी में भी देखा गया है। इंदौर पुलिस बाहरी राज्यों की पुलिस से भी आप संपर्क कर रही है।
10 लाख मोबाइल डेटा की तलाश
पुलिस द्वारा सभी एटीएम लोकेशन के आसपास पब्लिक स्विच टेलीफोन नेटवर्क (पीएसटीएन) डाटा लेकर अब लोकेशन और अन्य जानकारी निकाली जा रही है।घटना के समय 10 लाख से अधिक मोबाइलों का डाटा पुलिस ने लिया है। और अब उस आधार पर पुलिस आगे की जानकारी जुटा रही है। आरोपी किराए की गाड़ी और ढाबों पर ही रुका करते थे। जिस पर भी पुलिस की आगे की जांच जारी है।
6 अलग अलग घटनाएं
18 जून को राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में एटीएम मशीन से उंगली फंसाकर 2 लाख 10 हजार रुपए निकालने का मामला सामने आया था।
25 जून को जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में फिर एक एटीएम मशीन में उंगली फंसा कर 1 लाख 20 हजार रुपए निकाल लिए थे।
20 जून को अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में बदमाशों ने 10 हजार रुपए निकाले।
20 जून को सराफा थाना क्षेत्र के पीवाय रोड स्थित कैश 2 लाख 30 हजार रुपए उंगली फंसा कर एटीएम निकाले थे।
संयोगितागंज थाना क्षेत्र में एसबीआई की मुख्य शाखा से 3 लाख 50 हजार रुपए निकाले।
भवर कुआ में 1 जुलाई को पुरानी शिकायत पर 3 लाख 50 हजार अज्ञात बदमाश पर मामला दर्ज कराय
सभी घटनाओं का पैटर्न एक जैसा
इससे पहले बदमाश ने शहर के राजेंद्र नगर, अन्नपूर्णा और सराफा थाना व जुनी इंदौर और संयोगीता गंज में इस तरह की वारदात को अंजाम दिया था। सूत्रों की माने तो सभी घटना है 15 जून की है और एक ही दिन में आरोपियों ने शहर के पांच अलग-अलग थाना क्षेत्रों में यह वारदात की है लेकिन बैंक द्वारा शिकायत करने पर यह जानकारी सामने आ रही है।