Highlights

इंदौर

प्रदेश भर में चल रही है नर्सों की हड़ताल, पीसी सेठी अस्पताल में अचानक किया कामकाज बंद

  • 08 Jul 2021

सैकड़ों मरीज होते रहे परेशान , अस्पताल प्रांगण में की नारेबाजी , पिछले 8 दिनों से चल रही है सतत हड़ताल

इन दिनों भले ही एक और कोरोनावायरस दूसरी और संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है वही मौसम जनित बीमारियां भी सर उठा रही है ऐसे में अस्पतालों में यदि कामकाज ठप हो जाए तो फिर अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस कदर परेशानी का सामना मरीज करते हैं बावजूद इसके मध्य प्रदेश का नर्सिंग स्टाफ इन दिनों हड़ताल कर रहा है पिछले 8 दिनों से वेतन वृद्धि प्रमोशन सहित अन्य अपनी 12 सूत्री मांगों को लेकर मध्य प्रदेश का नर्सिंग स्टाफ काम बंद हड़ताल नारेबाजी सहित विभिन्न आंदोलन कर रहा है बुधवार को इंदौर के पीसी सेठी अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ ने अचानक कामकाज बंद कर दिया जिसके कारण सारी स्वास्थ्य सेवाएं ठप हो गई इस दौरान जो मरीज जांच या इलाज के लिए आए थे उन्हें उल्टे पांव लौटना पड़ा या जो भर्तीरत थे उनकी मदद जैसे तैसे संबंधित चिकित्सक व अन्य स्टाफ करते रहे इस दौरान नर्सिंग एसोसिएशन ने अस्पताल प्रांगण में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी भी की।

  

इंदौर @ DGR
 नर्सिंग एसोसिएशन मध्य मध्य प्रदेश से जुड़े पदाधिकारियों ने डिटेक्टिव ग्रुप रिपोर्ट की टीम को चर्चा में बताया कि उनकी 12 सूत्री मांगों को लेकर वे लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं लेकिन शासन प्रशासन उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रहा है पिछले दिनों सरकार से बातचीत भी बे नतीजा रही क्योंकि सरकार बातचीत करने के मूड में ही नहीं है।
वही इस पूरी पूरे मामले को लेकर जब पीसी सेठी अस्पताल के अधीक्षक डॉ हेमंत द्विवेदी से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि हड़ताल के कारण थोड़ी बहुत व्यवस्थाये प्रभावित हो रही है लेकिन हमने समय रहते इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की थी कुछ बाहर से स्टॉप बुलवाया था जो यहां मरीजों की मदद कर रहा है इमरजेंसी सेवाएं सभी चालू है रोजमर्रा की व्यवस्था थोड़ी प्रभावित हो रही है साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि नर्सों का आंदोलन जल्द समाप्त हो और मरीजों को  लाभ मिल सके।
गौरतलब है कि यहां आंदोलन अब और आगे क्या रूप लेगा कहा नहीं जा सकता बाहर आज इनके आंदोलन से मरीजों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।