Highlights

Health is wealth

बालों के लिए Tips, नहीं झड़ेंगे बाल…

  • 02 Jul 2021

बालों को गहराई से पोषित करने के लिए शैंपू से पहले बालों को स्टीम करें। इसके लिए  गर्म पानी में एक तौलिया भिगोकर निचोड़ लें। फिर उसे सिर के चारों और लपेट लें। इसे शैंपू से 20 मिनट पहले करें।
 
. सिर धोने के लिए ठंडे या गुनगुने पानी का इस्तेमाल करेंसाथ ही बालों का उलझना बंद होता है। 
 
बाल धोने के लिए पैराबेन और एसएलएस मुक्त शैम्पू यूज करें। हमेशा माइल्ड शैंपू यूज करें। 
बालों पर प्राकृतिक नमी बनाएं रखने के लिए इसे हफ्ते में 2-3 बार ही धोएं।

शैंपू से 1 घंटा पहले बालों की तेल से मसाज करें। इसके लिए आप नारियल, बादाम, जैतून आदि तेल यूज कर सकती है। 

बालों को धोने के बाद तौलिए से लपेट कर एक्सट्रा पानी सोख लें। बाद में 1-2 मिनट तक कंडीशनर लगाएं। इसे बालों की जड़ों पर लगाने से बचें। जिन लोगों के बाल ज्यादा रुखे व बेजान है वे हफ्ते में 2 बार डिप कंडीशन जरूर करें। 

बालों को कोमलता से साफ करें। इससे बाल सिल्की व सॉफ्ट रहेंगे और इसमें नमी बरकरार रहेगी। बेहतर रहेगा कि बालों को कॉटन की टी-शर्ट के साथ धीरे थपथपाएं ताकि एक्सट्रा पानी निकल जाएं। 
बालों को सुखाने के लिए ब्लो ड्रायर की जगह नैचुरली सुखाएं। असल में, मशीनों की हीट से बाल डैमेज होने लगते हैं। इसके कारण बाल झड़ने के साथ दोमुंहे हो सकते हैं। 
बालों को झड़ना रोकने के लिए इसे कंडीशनर लगाने के बाद सुलझाएं। इसके लिए बालों के निचले हिस्से पर चौड़े दांतों वाली कंघी करें। इसके अलावा बाल धोने के बाद इसे नेचुरली सुखने दें। 

शैंपू के बाद आधे गीले या सूखे बालों पर सीरम लगाएं। इससे कर्ली बाल सुलझकर सीधे रहने में मदद मिलती है। इसके साथ ही हमेशा अल्कोहल फ्री सीरम इस्तेमाल करें। 
ज्यादा हेयर स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स जैसे कि हेयर स्प्रे, जैल व व मशीनों का अधिक इस्तेमाल करने से बचें।
बालों को ज्यादा देर तक ना धोएं। असल में, गीले बाल जड़ों से कमजोर होते हैं। ऐसे में ज्यादा देर बाल धोने व गीले रखने से ये कमजोर होकर टूट सकते हैं।