Highlights

राज्य

वैक्सीन लिए हंगामा

  • 02 Jul 2021

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा में टीका लगवाने आए लोगों ने वैक्सीनेशन केंद्र पर हंगामा कर दिया। लोग सेंटर पर शटर खोलकर अंदर घुस गए। यहां भगदड़ की स्थिति बन गई। मामला सौंसर के लोधीखेड़ा सामुदायिक भवन का है।
यहां 1 जुलाई से 3 जुलाई तक वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। सामुदायिक भवन को वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया था। यहां 250 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य था, लेकिन वहां करीब एक हजार से ज्यादा लोग पहुंच गए। भीड़ देखकर प्रशासन ने सामुदायिक भवन का शटर बंद कर दिया, ताकि और लोग वहां न पहुंच जाएं।
इसके बाद लोगो ने हंगामा कर दिया। बड़ी संख्या में लोग शटर खोलकर वैक्सीन लगवाने के लिए सामुदायिक भवन में घुस गए। इससे वहां भगदड़ मच गई। लोग एक-दूसरे पर गिरते-पड़ते रहे। यही नहीं, टीका लगवाने के लिए अंदर घुसने के चक्कर में कुछ लोगों ने महिलाओं और बुजुर्गों को धक्का तक दे दिया। कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया। मौके पर सुरक्षा के इंतजाम नहीं थे। इस दौरान स्थिति काफी अनियंत्रित हो गई। काफी देर तक हंगामा होता रहा, फिर भी यहां पुलिस नहीं पहुँची।