Highlights

DGR विशेष

अनलॉक में बढ़े अपराध ... हर दूसरे दिन मर्डर; पुलिस को लगातार चुनौती दे रहे अपराधी

  • 10 Jun 2021

इंदौर। कोरोना की दूसरी लहर में अनलॉक हुए शहर में पूर्व से ही आशंका जताई जा रही थी कि अनलॉक होने के बाद अपराधों का ग्राफ तेजी से बढ़ सकता है। इसके चलते पुलिस ने भी अपराधों पर अंकुश लगाने की पहले से ही तैयारी कर ली थी और गुंडे-बदमाशों के साथ ही अवैध शराब तस्करों और अन्य नशे के सौदागरों की धरपकड़ शुरू की, लेकिन इसके बाद भी अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं और वे लगातार घटनाओं को अंजाम देते हुए पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं।  केवल हत्या के मामलों को देखा जाए तो अनलॉक होने के बाद शहर में 9 दिनों में 5 हत्याएं हुई हैं। इनमें चंदन नगर में दो और बाणगंगा, हीरानगर व खजराना में एक-एक हत्याएं हुई है। यानि औसत देखा जाए तो हर दूसरे दिन एक मर्डर शहर में हुआ है। हालांकि यह रात भरी बात है कि इन घटनाओं में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।
बुधवार की ही बात करें तो एक ही दिन में दो हत्या के मामले सामने आए हैं। पहला मामला बाणगंगा थाना क्षेत्र का है। यहां पर जिन आरोपितों ने रात में तोडफ़ोड़-आगजनी की। उन्हीं में से एक राज कुमायूं का खून हो गया। जबकि खजराना में पुलिस के पाकेट गवाह को चाकू मार कर मौत के घाट उतार दिया। ऋषिनगर में बुधवार को 22 वर्षीय राज कुमायूं के रिश्तेदार विजय पटेल व अन्य का मंगलवार रात रेखा वर्मा और रामकली बाई से विवाद हुआ था। आरोप है कि पटेल साथी सुनील पासी,मोनू पासी आदी के साथ रेखा व रामकली को धमकाने गया था। दोनों पक्ष आमने सामने हो गए और जमकर मारपीट हुई। पासी तो मौके से भाग गया लेकिन रेखा और रामकली के साथियों ने राज को घेर कर चाकू मार दिए। पुलिस ने सोंटी सहित चार आरोपितों को हिरासत में ले लिया है।
बाणगंगा थाना टीआइ राजेंद्र सोनी के मुताबिक मंगलवार रात करीब दो बजे रेखा बाई वर्मा का सुनील पासी, छोटू पासी, मोनू पासी, शशि पासी, विजय पटेल, अभय पटेल और अंशुल पटेल से विवाद हो गया था। आरोपित हथियार, डंडे लेकर करीब 12 लोगों के साथ रेखा के घर पहुंचे और जमकर मारपीट की। घरों में तोडफ़ोड़ की और गाडिय़ों को भी नुकसान पहुंचाया। रेखा के घर के पास रहने वाली रामकली,मनोज,महेंद्र,बबिता आदी ने बचाव किया तो उनके घरों को भी नुकसान पहुंचाया। देर रात रेखा,बेटी चेताली,बेटे लक्की,पड़ौसी जुगलकिशोर आदी के बयानों के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। दोपहर 12 बजे एसआइ मोहन कौशल ने तलाश में छापे मारे लेकिन आरोपित घरों से फरार मिलें। जैसे ही पुलिसकर्मी थाना पहुंचे आरोपित सुनील पासी,विजय और राज पटेल एकमत होकर रेखा व रामकली को धमकाने जा पहुंचे। रेखा पहले ही कॉलोनी में रहने वाले अंकित ताती,कालू उर्फ गौरव,सोंटी उर्फ प्रतिक,बसंत शर्मा,आकाश बरगेले और सागर को बुला चुकी थी। टीआइ के मुताबिक विजय पटेल ने रेखा से विवाद किया और कहा कि तुमने झूठी रिपोर्ट लिखवाई है। रात को हुई तोडफ़ोड़ और आगजनी में उसका हाथ नहीं था। इस बात को लेकर दोनों पक्ष भिड़ गए और हथियार चल गए। रेखा की तरफ से आए युवकों ने राज को घेर लिया और चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक दोनों पक्षों में बच्चों को लेकर विवाद होता रहता था। दो जून को भी रेखा ने मनीष पासी, विजय पटेल, अभय पटेल, छोटू सहित अन्य बेटे को पाइप मारने के आरोप में रिपोर्ट लिखवाई थी। पुलिस ने छोटू पासी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी कर दी थी। इसके बाद विवाद बढ़ गया और मंगलवार को दोनों पक्ष दोबारा भिड़ गए।
इसी प्रकार खजराना थाना क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने बताया कि घटना जल्ला कालोनी में रात करीब 10.30 बजे की है। वकील पिता ईद मोहम्मद की पड़ोसी शाहरुख व अन्य ने चाकू मार कर हत्या कर दी। जानकारी मिली है कि आरोपितों से पत्थर फेंकने की बात पर विवाद हुआ था। आरोपित ने साथियों को बुला लिया और चाकू मारकर फरार हो गया। सूत्रों के मुताबिक वकील थाने में पदस्थ कईं पुलिसकर्मियों का करीबी था और उनके द्वारा दर्ज किए जाने प्रकरणों में गवाह भी बनता था। टीआई दिनेश वर्मा  के मुताबिक एक आरोपित को हिरासत में ले लिया गया है।