इंदौर। अन्नपूर्णा थाना पुलिस ने बंटी उर्फ जितेंद्र निवासी महावर नगर के खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपित कई दिनों से युवती का पीछा कर रहा था। रविवार को युवती के घर में कोई नहीं था, इसका फायदा उठाकर आरोपित उसके घर में घुस गया और अश्लील हरकत करने लगा। युवती चिल्लाई तो आसपास के लोग आ गए, यह देख आरोपित वहां से भाग गया। युवती स्वजन के साथ थाने पहुंची और उसने शिकायत कर केस दर्ज कराया। आरोपित पर पहले भी मारपीट व अन्य मामले दर्ज हैं। आरोपित फरार है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
इंदौर
घर में घुसकर अश्लील हरकत
- 05 Jul 2021