इंदौर। गौतमपुरा के नयापुरा से दो आरोपियों को गिरफ्तार में लेकर इनके पास से इंदौर पुलिस और राजस्थान पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की टीम ने हथियार व सैकड़ों कारतूस बरामद किए थे। पुलिस अब इनके साथियों की तलाश कर रही है। वहीं दोनों आरोपियों का तीन दिन का रिमांड और मिला है।
रविवार को गौतमपुरा थानांर्गत नयापुरा इलाके में इंदौर पुलिस और राजस्थान पुलिस की टीम ने दबिश देकर मोहम्मद हुसैन पिता सरवर खान और अकरम पिता मजीद शाह को पकड़ा। अकरम रतलाम का रहने वाला है, जबकि हुसैन गौतमपुरा का ही निवासी है। दोनों से पिस्टल, रिवाल्वर मैगजीन और तीन सौ से अधिक जिंदा कारतूस बरामद किए। पुलिस का कहना है कि इतनी संख्या में जिंदा कारतुस मिलना ही बड़ी बात है।
बताया जाता है कि जब्त किए गए कारतूस 9 एमएम के हैं। इससे आशंका है कि कहीं ये कारतूस चोरी के तो नहीं है। या फिर नकली है। इसकी जांच की जा रही है। वहीं पुलिस कारतूस को लेकर सख्ती से पूछताछ कर इसकी जानकारी जुटा रही है। उधर,मंगलवार को रिमांड खत्म होने पर दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से इनका तीन दिन का रिमांड और मिला है। इसदौरान पुलिस पूछताछ कर इनके साथियों का भी पता लगाएगी। माना जा रहा है कि इस मामले में बड़ा खुलासा हो सकता है और आरोपियों के अन्य साथी भी गिरफ्त में आएंगे।
इंदौर
हथियारकांड में आरोपियों का तीन दिन का रिमांड और मिला
- 16 Jun 2021