आरोपी से पूछताछ कर पता लगा रही पुलिस, साथियों की भी तलाश
इंदौर। गुजरात में रहने वाला एक युवक शहर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में रहकर पशुओं को लगने वाले आक्सीटोसिन इंजेक्शन बनाने की फैक्ट्री संचालित कर रहा था। पुलिस और खाद्य विभाग को इसकी जानकारी मिली तो तत्काल कार्रवाईकरते हुए आरोपी युवक को गिरफ्त में ले लिया। अब उससे कड़ीपूछताछकर यह पता लगाया जा रहा है कि उसने कितने लोगों को यह नकली इंजेक्शन बेचे हैं, साथ ही उसके साथियों की तलाश भी की जा रही है।
पुलिस के अनुसार द्वारकापुरी के मकान नं. 20 में भीमसी भाई पिता मारकी (34) नि. गोकुलनगर रडार रोड जामनगर गुजरात को पकड़ा है। आरोपी यहां गत 2-3 महीनों से आक्सीटोसिन इंजेक्सन बना रहा था, जो पशुओं का दूध बढ़ाने के लिए लगाया जाता है। बुधवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि राकेश मकासरे के मकान में उक्त नकली इंजेक्शन बनाए जा रहे हैं। इस पर ड्रग इंस्पेक्टर धर्मेंद्र पिगोनिया और उनकी टीम को सूचना देकर बुलाया और मकान पर छापा मारा। मौके से आरोपी भीमसी भाई को पकड़ा।
यह हुआ बरामद
आरोपी कब्जे से 1,,150, 200 एमएल भरी हुई दवाई की चार हजार बाटलें, फिनाइल की 16 बाटल, एसिटिक एसिड की 3 कैन, दवाई की बोतलें, तीन कार्टून व अन्य सामग्री मजब्त की गई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह गांव-गांव घूमकर नकली इंजेक्सन किसानों को बेच रहा था। पुलिस के अनुसार आगे की कार्रवाई खाद्य एवं औषधि विभाग द्वारा की जाएगी।
इंदौर
कितनों को बेचे नकली आक्सीटोसिन इंजेक्शन
- 19 Sep 2019