Highlights

DGR विशेष

मानव तस्कर गिरोह ने प्रदेश में जमाई जड़ें ..? www.dgr.co.in

  • 18 Oct 2019

भोपाल-इंदौर से 605 लड़कियों का अपहरण, चौंकाने वाली रिपोर्ट
इंदौर। आमतौर पर पुलिस किसी भी व्यक्ति, नाबालिग अथवा युवा के लापता होने, गायब होने या गुम जाने पर अपहरण का केस दर्ज करती है। गुमशुदगी और अपहरण के अनेक ऐसे मामले हैं, जिनमें नाबालिग लड़कियों के लापता होने के बाद उनका कुछ पता नहीं चल सका है। युवा या बड़े बुजुर्ग लापता होते हैं तो उनका कुछ कारण रहता है, लेकिन यदि नाबालिग लड़कियां लगातार गायब होने के मामले बढ़ रहे हैं तो यह उनके परिजनों के लिए तो चिंता का विषय है ही साथ ही पुलिस और शासन के लिए भी गंभीर विषय है, क्योंकि लड़कियों के अपहरण होने से लगता है कि मध्यप्रदेश के लगभग हर शहर तक ह्रूमन ट्रैफिकिंग माफिया की पहुंच हो गई है।
पूरी खबर के लिए कृपया हमारे समाचारपत्र " डिटेक्टिव ग्रुप रिपोर्ट " को पढ़े।  वेबसाइट पर जाये www.dgr.co.in