एक पति अपनी माशूका को लेकर सांड की आंख फ़िल्म देख कर निकले , लेकिन पति देव को क्या पता था कि इनकी पत्नी की आंखे पहले से उनके ऊपर थी। पति ऑटो मोबाइल सेक्टर के एक शो रूम में अच्छे पद पर है और जब पत्नी को पता चला कि पति देव अपनी आंखे चार करते हुए सांड की आंख फ़िल्म देख रहे है तो पीछे से पत्नी ने रंगे हाथों पकड़ने के लिए जाल बिछाया और जैसे ही दोनों फ़िल्म देख कर बाहर निकले और गाड़ी तक पहुचे उसके बाद तो पत्नी और उसकी बहन इस कदर माशूका और अपने पति पर टूट पड़ी की आप इस वीडियो में देख सकते है। मासूका के बाल पकड़ कर पत्नी ने खूब मार पीट की साथ ही पति की भी झाड़ू से पिटाई कर इश्क का भूत उतार दिया ।।
पति इन्दौर के नंदानगर का निवासी है और रविवार को खजराना थाना क्षेत्र की वेलोसिटी टॉकीज में फ़िल्म देखने पहुचे थे। और पत्नी ने पति को माशूका के साथ पकड़ लिया। बाद में मूवी देख पति और माशूका की पत्नी और उसकी बहन ने की जमकर धुनाई की , इस दौरान पति ने की भागने की कोशिश लेकिन पत्नी ने कार रोक पति को भी पिटा । लगभग बीस मिनट से अधिक समय तक चलता रहा हंगामा ।इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षो को भेजा थाने।
इन्दौर के खजराना थाना क्षेत्र की वेलोसिटी टॉकीज में पत्नी ने पकड़ा पति को माशूका के साथ , मूवी देख पति और माशूका की पत्नी और उसकी बहन ने की जमकर धुनाई , पति ने की भागने की कोशिश , पत्नी ने कार रोक पति को भी पिटा , बीस मिनट से अधिक समय तक चलता रहा हंगामा । पुलिस ने दोनों पक्षो को भेजा थाने।