Highlights

इंदौर

मैं तुझसे प्यार करता हु, मुझे पैसे दे, प्रकरण दर्ज

इंदौर। आईपीएस कॉलेज में पढऩे वाली युवती ने साथ पढऩे वाले एक मजनु पर छेड़छाड़ का प्रकरण दर्ज कराया है। पूरा मामला हातौद थाना क्षेत्र का है।
पुलिस ने बताया कि फरियादी ने वैभव पिता शैलेंद्र सोनी के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया है। वैभव और फरियादी दोनों एक साथ में इंदौर के आईपीएस कॉलेज में अध्यनरत थे। वहां दोनों की दोस्ती हा गई। 27 जनवरी को हातौद के बुढ़ाना मोड़ के पास वैभव आया और उसने बुरी नियत से लड़की का हाथ पकड़ उससे कहने लगा कि वो उससे प्यार करता है उसके साथ वो लेजाना चाहता है। अचानक हुई घटना से लड़की से घबरा गई और घर पहुंच कर उसने घटना पिता को बताई। न्याय के लिए लड़की के पिता ने थाने की शरण ली। थाने पर लड़की के खिलाफ प्रकरण दर्ज नहीं होने पर फरियादी के पिता ने एसएपी रुची वर्धन मिश्र से गुहार लगाई जिसके बाद कल मामले में प्रकरण दर्ज हुआ है।
वहीं दूसरा मामला चंदन नगर थाना क्षेत्र का है। फरियादी ने लोकेश नागर निवासी पंचमुर्ति नगर के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया है। पीडि़ता ने बताया कि उसकी किरान की दुकान है। कल आरोपी रात नौ बजे उसके घर पहुंचा औेर पीडि़ता का हाथ पकड़ बोला कि तु मेरे साथ चल इसका जब पीडि़ता ने विरोध किया तो आरोपी ने दुकान में रखी बरनियां तौड़ दि। मामले में पुलिस ने छेड़छाड़ सहित अन्यधाराओं में प्रकरण दर्ज किया।