Highlights

खेल

IND vs NZ: 2003 के बाद आईसीसी टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड से पार नहीं पा सका भारत

  • 28 Oct 2021

दुबई। टी-20 विश्व कप में भारत को अब सुपर-12 राउंड के अपने अगले मुकाबले में न्यूजीलैंड का सामना करना है। हालांकि, भारत के लिए यह मैच आसान नहीं रहने वाला है। इसकी सबसे बड़ी वजह न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का खराब रिकॉर्ड है। 2003 विश्व कप के बाद से भारतीय टीम आईसीसी टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक भी मैच नहीं जीत सकी है। 
दोनों के बीच पांच मुकाबले हुए हैं और इसमें से चार में कीवी टीम ने भारत को शिकस्त दी है। एक मैच बेनतीजा रहा है। यह बेनतीजा वाला मैच 2019 वनडे विश्व कप में ग्रुप स्टेज के दौरान हुआ। यह मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। टी-20 विश्व कप में दोनों टीमें दो बार आमने-सामने आ चुकी हैं और दोनों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। 
न्यूजीलैंड ने इसी साल भारत को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में आठ विकेट से शिकस्त दी थी। इसी के साथ न्यूजीलैंड पहली टेस्ट चैंपियन टीम बन गई थी। दोनों टीमें अब तक कुल 12 बार आईसीसी टूर्नामेंट में आमने सामने आ चुकी है। 
भारत को इसमें से सिर्फ तीन मैचों में जीत मिली, जबकि न्यूजीलैंड ने आठ मुकाबलों में जीत हासिल की। एक मैच बारिश के कारण रद्द हुआ। टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 1987 वर्ल्ड कप में दो बार हराया था। इसके बाद 2003 वर्ल्ड कप में सात विकेट से शिकस्त दी थी। 
भारत बनाम न्यूजीलैंड - फोटो : अमर उजाला
दोनों टीमें आईसीसी टूर्नामेंट में पहली बार 1975 वर्ल्ड कप में भिड़ी थीं। तब न्यूजीलैंड ने भारत को चार विकेट से हराया था। वनडे विश्व कप में दोनों टीमें अब तक नौ बार भिड़ चुकी हैं। इसमें से कीवी टीम ने पांच मैचों में जीत हासिल की है, जबकि भारत तीन मैच जीत चुका है। एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला। पिछली बार दोनों टीमें 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में आमने-सामने आई थीं। तब न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रन से हराया था।

 

साभार अमर उजाला