एजेंसी की लापरवाही किसी की जान ले सकती है, प्रशासन भी बेखबर
इंदौर। अंतरराष्ट्रीय पेप्सी कंपनी का पुराना स्टॉक बाजार में बेचकर लाखों करोड़ों का मुनाफा कमाया जा रहा है। इस तरह की लापरवाही किसी की जान ले सकती है लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों को कोई सरोकार नहीं है। शायद वह किसी बड़े हादसे का इंतजार की फिराक में बैठे हैं ।
अंतरराष्ट्रीय पेप्सी कंपनी इंदौर में अपनी एजेंसी के माध्यम से अपने कई ब्रांड जैसे माउंटेन ड्यू और मरिंडा का पुराना स्टाफ इंदौर में खफा रही है। देवास नाका स्थित पिपलिया कुम्हार में एमआर इंटरप्राइजेज एजेंसी इन आउटडेटेड ब्रांड को बाजारों में बेच कर मुनाफा कमाने में लगी हुई है। सैकड़ों नहीं हजारों दुकानों रेस्टोरेंट होटल पर यह आउटडेटेड माल पहुंच रहा है। मेरिंडा की 300 एमएल की बोतल पर 25/5/19 तथा समय 7:13 अंकित है तथा माउंटेन ड्यू की बोतल पर 27/5/19 तथा समय 1:16 अंकित है। जो मैग्नीफाइंग ग्लास से देखने पर ही शायद आपको नजर आएगी। बोतलों पर बकायदा यह लिखा गया है कि यह मैन्युफैक्चरिंग के ढ़ाई महिने तक ही पीने योग्य है। इसके बावजूद एमआर इंटरप्राइजेज मैन्युफैक्चरिंग से तीन माह पुराना बचा माल बाजारों में बेच रही है। 18 अगस्त को यह बोतल बेची गई जिसका बकादया बिल भी दिया गया है। अंतराष्ट्रीय कम्पनी जिस तरह बड़े बड़े दावे करती है उसके नुमाइंदे उसकी साख पर पानी फैरने में लगे हुए है। । अगर इस तरह ही शहर में आउटडेटेड पुराना शीतल पर बिकता रहा और लोग पीते रहे तो किसी की जान पर भी आ सकती है । कोल्ड ड्रिंक पीने के शौकिन खास तौर पर बच्चे ही होते है और इस तरह पुराने जहरिले कोल्ड ड्रिंग पीने से उनकी सेहत पर दुष्प्रभाव पडऩा स्वभाविक है। इस तरह एमआर इंजप्रजेज कोल्ड ड्रिंग के नाम पर लोगों को टायलेट क्लीनर पिला रही है।