Highlights

इंदौर

इंदौर में सोना 50 हजार रुपये के पार, पांच महीने बाद बनी ऐसी स्थिति

  • 20 May 2021

इंदौर। ढाई महीने से भले ही सराफा बाजार बंद है लेकिन सोने के दामों में सुधार हो रहा है। बुलियन कारोबारियों द्वारा प्राइवेट में सौदे किए जा रहे हैं। कोरोना कफ्र्यू के दौरान ही सोने ने 50 हजार का स्तर पार कर लिया। इंदौर में प्राइवेट कामकाज में बुधवार को सोना 50 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार बिका। करीब पांच महीने बाद सोने ने 50 हजार का स्तर पर किया है।
अमेरिकी डालर की दर लगातार कमजोर होने से इंटरनेशनल बुलियन मार्केट में सोने के दाम चार महीने के हाई पर पहुंच गए हैं। अमेरिकी बाजार में बुधवार शाम तक सोना ऊपर में 1888.54 और नीचे में 1857 डालर प्रति औंस बोला गया। शेयर बाजार में आई गिरावट की वजह से निवेशकों की सोने में रुचि फिर बढऩे लगी है। इससे तेजी को सपोर्ट मिला है। वहीं चांदी में अपेक्षित कामकाज नहीं होने से भाव में आंशिक नरमी रही।
बुधवार को इंदौर में हुए प्राइवेट कामकाज में सोना केडबरी-रवा 50300, सोना (आरटीजीएस) 50300, सोना 22 कैरेट (91.60) 46075 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। मंगलवार को सोना केडबरी-रवा 49800 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा 72100, चांदी कच्ची 72300, चांदी (आरटीजीएस) 74300 रुपये प्रति किलो रह गई। मंगलवार को चांदी चौरसा 72200 रुपये पर बंद हुई थी।