Highlights

इंदौर

इंदौर  के खिलाड़ियों ने पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में परचम लहराया

  • 13 Jul 2024

इंदौर। वार्ड क्रमांक 77 की लोक प्रिय पार्षद प्रियंका चौहान जी ने बताया   राॅ पाॅवरलिफटिंग इण्डिया के तत्वावधान मे नेशनल पाॅवरलिफटिंग प्रतियोगिता राजस्थान के झालरापाटन मे संपन्न हुई। राजस्थान को विजेता का खिताब मिला एवं मध्य प्रदेश को उपविजेता का खिताब मिला।
प्रतियोगिता मे हषिॅता चौधरी ने स्टांग वूमेन (strong women) एंव अजय चौहान, मो. आसिफ़ इक़बाल, यश हार्डिया, विनय राठौड़ ने स्टांग मैन (strong men) का ख़िताब अपने नाम किया। वहीं प्रतियोगिता में विजय दांगी, आयुष केलवा, नितिन तिवारी, सचिन केवट, करण शर्मा ने अपने-अपने वर्ग में पदक जीते।  वहीं इस अवसर पर रॉ पावरलिफ्टिंग मध्य प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष जीतेंद्र वर्मा, महासचिव उज्जवल सिंह पवार एवं कोषाध्यक्ष राहुल अमोलिया ,भााजपा ओबीसी मोर्चा महामंत्री सुमित राठौर जी भारतीय जनता पार्टी की लोक प्रिय नगर महामंत्री किशोर राजोरे, नगर महामंत्री मनदीप बाजवा, ओबीसी मोर्चा मंत्री रोहित वर्मा, ने खिलाड़ियों को बधाई दी। चयनित खिलाड़ी एशिया रॉ पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप गोवा 2024 में हिस्सा लेंगे।