Highlights

देश / विदेश

ISI के निर्देश पर साजिश : ड्रग्स और आर्म्स तस्करी का Phd कनेक्शन

  • 25 Jan 2020

पंजाब में ड्रग्स और आतंक के खतरनाक गठजोड़ पर एनआईए ने बड़ा खुलासा किया है. एनआईए के मुताबिक पाकिस्तान में बैठा हरमीत सिंह उर्फ पीएचडी पंजाब, कश्मीर और दिल्ली में ड्रग्स का धंधा करने और आतंक फैलाने की कोशिश में है. रिपोर्ट के मुताबिक ISI की शह पर हरमीत सिंह उर्फ पीएचडी भारत में ड्रग्स की सप्लाई कर रहा है. सूत्रों के मुताबिक हरमीत सिंह उर्फ पीएचडी पंजाब में आरएसएस और शिवसेना नेताओ की हत्या का भी प्लान बना चुका है. NIA के मुताबिक पाकिस्तान में मौजूद हरमीत उर्फ PHD को उसके दो दोस्त गुरसरन बीर और गुरजिंदर ब्रिटेन और इटली से आतंक फैलाने और पॉलिटिकल किलिंग के लिए फंडिंग करते हैं. गृह मंत्रालय ने एनआईए से हरमीत सिंह उर्फ पीएचडी के खिलाफ एक्शन के आदेश दिए हैं.