Highlights

इंदौर

एक-एक रजिस्ट्री में लग रहे तीन-तीन घंटे

  • 08 Mar 2020

कालोनाइजर डिस्ट्रिक रजिस्टार के पास पंहुचे
इंदौर। शासन को करोडों रुपए का हर साल राजस्व देने वाले  डिस्ट्रिक्ट रजिस्टार कार्यालय में रजिस्ट्री करवाने वाले कालोनाइजर कल आ रही परेशानियों की जानकारी देने विभाग के वरिष्ठ अधिकारी के पास पंहुचे । कालोनाइज्रों का कहना है कि उन्हे मार्च माह में तीन सौ चार सौ रजिस्ट्री करवानी है जबकि केवल एक अधिकारी को ग्रामीण क्षेत्र की रजिस्ट्री करने का दायित्व दे रखा है जिस वजह से रजिस्टार कार्यालय में आने वाले नागरिकों को तीन तीन घंटे का इन्तजार करना पड़ रहा है ।
कालोनाइजर नवीन गोधा ने बताया कि जिले का सर्वाधिक राजस्व ग्रामीण क्षेत्रों से ही बडी संख्या में राजस्व मिलता है। अब तक रजिस्ट्री शापिंग काम्प्लेक्स में हो रही थी तो आसानी थी पर जब से मुख्यालय में ग्रामीण क्षेत्र की रजिस्ट्री की व्यव्स्था की गई है  तब से परेशानी में इजाफा हुआ है । महिलाएं आती हैं तो उन्हे यहां भारी दिक्कत का सामना करना होता है । छोटे-छोटे बच्चे भी साथ होते हैं वे भी हल्काँन होते रहते हैं । इस समस्या की और ध्यान देने की गुजारिश डी आई जी कंसोटिया से की जिस पर वरिष्ठ जिला पंजीयक बाल कृष्ण मोरे आ कहना है कि नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी ताकि किसी को भी शिकायत न हो।