Highlights

इंदौर

जमीन पर कर रहे थे अवैध रूप से कब्जा

  • 25 Jun 2021

इंदौर। दो लोगों के खिलाफ एक महिला ने कालोनी की जमीन पर अवैध रूप से कब्जे का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। मुराई मोहल्ला निवासी सुधा सत्यनारायण खजांची ने भूपेंद्र सिंह और गुरविंदर के खिलाफ जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने का केस दर्ज कराया है। महिला ने भंवरकुआं थाना पुलिस को शिकायत करते हुए कहा कि उनके पिता बद्रीलाल ने विष्णुपुरी एनएक्स कालोनी की रजिस्ट्री कराई थी। जमीन पर टीन शेड लगा था। 18 जून 2021 को वे जमीन देखने पहुंची तो पता चला कि भूपेंद्रसिंह और गुरविंदर ने फाइबर के टीन शेड लगाकर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। इसके बाद पुलिस ने दोनों के बयान लिए तो उन्होंने कहा कि सुधा के पिता बद्रीलाल ने उन्हे जमीन बेच दी है। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि दोनों ने अवैध रूप से कब्जा करके रखा है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।