Highlights

इंदौर

चौकीदार ने जहर खाकर दी जान, महिला ने लगाई फांसी, एक अन्य ने किया खुदकुशी का प्रयास

  • 12 Jun 2021

इंदौर। चौकीदारी करने वाले एक व्यक्ति ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। वहीं एक महिला ने फांसी लगा ली। जबकि एक युवक ने खुदकुशी का प्रयास किया, जिसे उसकी पत्नी ने बचा लिया। तीनों ही मामलों में पुलिस जांच कर रही है।
पहली घटना जूनी इंदौर थाना क्षेत्र की है। राजमहल कालोनी में रहने वाले राहुल पिता रामदास सोडरकर (45) ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक बेटे सागर ने बताया कि शाम को वे खाना खाकर गए थे, उनकी दो बेटियां भी हैं। एक की शादी हो चुकी है और दूसरे की कुछ दिन पहले ही सगाई हुई है। किसी प्रकार की परेशानी नहीं थी। वे पास में ही छह बंगलों में चौकीदारी का काम करते थे। कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला दर्ज कर किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
उधर, अहीरखेड़ी में रहने वाली रानी पति मकरा सोलंकी (30) ने फांसी लगा ली। परिजन महिला को बेसुध अवस्था में अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। द्वारकापुरी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। आत्महत्या का कारण पता नहीं चल सका है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इसी प्रकार कुलकर्णी भट्टा में रहने वाले युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया, लेकिन परिजनों ने उसे देख लिया और फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचा दिया, जहां उसका इलाज चल रहा है। परदेशीपुरा पुलिस के अनुसार युवक का नाम कमल पिता मिश्रीलाल (30) है। उसने अज्ञात कारणों के चलते घर में ही फांसी लगा ली थी। युवक के बयान के बाद मामला स्पष्ट हो सकेगा।
कुएं में मिला शव
खड़ैल थाना क्षेत्र में लोगों ने कुएं में एक व्यक्ति का शव देखा तो हड़कंप मच गया। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। वहीं मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। घटना खुड़ैल थाना क्षेत्र के देवगुराडिय़ा ट्रेचिंग ग्राउण्ड स्थित शराब दुकान के पास की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि  यहां पर एक कुएं में पड़ी ही है। इस पर पुलिस जवान मौके पर पहुंचे। जांच अधिकारी बामनिया ने बताया कि मृतक की पहचान अजय पिता गणपत (45) निवासी संविद नगर के रुप में हुई। पुलिस का कहना है कि वह तीन दिन से लापता था। पुलिस परिवार के लोगों से पूछताछ कर रही है। बताया जाता है कि प्रारंभिक जांच के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।