इंदौर. फेसबुक पर विदेशी महिला से दोस्ती और फिर चेटिंग करने के बाद जाल में फंसे एक युवक के साथ 1 लाख 26 हजार 200 रुपए की धोखाधड़ी हो गई। युवक ने पुलिस जनसुनवाई में एएसपी राजेश व्यास को मामले की शिकायत की तो उन्होंने जांच आवेदन क्राइम ब्रांच को सौंपा है।
एएसपी व्यास ने बताया कि घटना सिंदौड़ा गांव के रहने वाले दिलीप चौधरी नामक युवक के साथ हुई है। दिलीप ने बताया कि दो माह पहले फेसबुक पर उससे विक्टोरिया रोज नामक युवती ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर दोस्ती की थी। उससे दो माह तक लगातार चेटिंग भी चली। बाद में उसने यूनाइटेड किंगडम लंदन से एक पार्सल उसके नाम भेजने का बोलकर उसे एक कोरियर कंपनी का ट्रेकिंग नंबर भी दिया। इसके बाद उसे कुछ दिन पहले दिल्ली के इंटरनेशनल एयरपोर्ट से किसी अधिकारी के नाम से फोन आया और कहा कि आपका पार्सल आया है, जिसका कस्टम क्लीयरेंस करवाने के लिए आपको 27 हजार 800 रुपए जमा करने होंगे। दिलीप ने ये रुपए फोन करने वाले व्यक्ति के बताए अकाउंट में जमा कर दिए।
अगले ही दिन उसे फिर दूसरे नंबर से कस्टम अधिकारी बनकर ये काल आया कि आपके पार्सल में विदेशी मुद्रा है, इसे क्लियर करवाने के लिए आपको एंटी मनी लान्ड्रिंग सर्टिफिकेट बनाना पढ़ेगा, जिसके लिए आपको 98 हजार 700 रुपये जमा करने होंगे। यह भी उसने जमा करवा दिए। तो बाद में उसे अन्य नंबर से फिर फोन आया और दोबारा किसी व्यवस्था की जानकारी देकर उससे रुपए मांगे। जब उसने इंकार किया और पार्सल न लेने की इच्छा जाहिर की तो सामने वालों ने फोन उठाने बंद कर दिए। इस तरह उससे कुल 1 लाख 26 हजार 200 रु की ठगी कर ली गई। मामले की जांच एएसपी ने क्राइम ब्रांच को भेजी है। गौरतलब है कि फेसबुक पर विदेशी लड़कियां दोस्त बनकर ठगी करने वाला रैकेट सक्रिय है। इसलिए किसी भी अंजान से ऐसे दोस्ती ना करें ना ही अपनी व्यक्तिगत जानकारी उन्हें दे। इस तरह की पूर्व में भी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं जिनमें जांच चल रही है। लेकिन आरोपी नहीं पकड़ाए हैं।
इंदौर
जनसुनवाई : फेसबुक पर विदेशी महिला से दोस्ती और फिर चेटिंग, जाल में फंसा युवक, 1 लाख 26 हजार ठगे
- 25 Feb 2020