Highlights

इंदौर

महिला पुलिस को किए कमेंट्स, जवान से मारपीट

  • 17 Jun 2021

इंदौर। शहर में महिलाओं और युवतियों के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। मनचलों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि वे महिला पुलिसकर्मियों से भी हरकत करते हैं।
कल मल्हारगंज इलाके में एक महिला पुलिसकर्मी को देखकर बाइक सवार मनचलों ने कमेंट्स किए। इस पर एक पुलिसकर्मी ने उन्हें रोका तो उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले।  पुलिस के अनुसार नितिन पिता प्रहलाद प्रजापति निवासी हेमु कालोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह कल डी.आर.पी.लाईन से ड्यूटी कर वापस अपने घर हेमु कालोनी जा रहा था । मेरे आगे आगे महिला आरक्षक जा रही थी। बड़ा गणपति मंदिर के पास दो लड़के उसे कमेंटस कर रहे थे।  इस पर मैंने अपनी मोटर साईकल रोक कर कहा कि कि तुम महिला आरक्षक  गंगा के साथ इस प्रकार कि बाते क्यो कर रहे हो। वह महिला मेरे स्टाफ की है। इस पर बाइक सवार एवं उसका एक अन्य़ साथी बोला कि तुम क्या हो।
इस प्रकार कि बात कर रहे हो। इस बात पर से दोनों ने मुझे गालियां दी और मारपीट करने लगे। एक ने ईट उठाकर मारी जो मुझे दाहिन आंख के भौह के पास चोट लग कर खुन निकलने लगा  तथा मारपीट मे मुझे दाहिने कलाई व बाये सीने पर चोट लगी है। इस दौरान लोगों की भीड़ जमा हुई तो दोनो वहां से अपनी मोटर साइकल छोड कर भाग गये और जाते जाते दोनो बोले की आज तु बच गया है अब कभी हमारे बीच मे आया तो जान से खत्म कर देंगे। पुलिस ने दोनों बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर बाइक नंबर के आधार पर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
विवाद में महिला के कपड़े फाड़े
उधर, सदर बाजार पुलिस ने अहिल्या पल्टन में रहने वाली एक महिला की शिकायत पर विशाल नामक आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने विवाद करते हुए गालियां दी और मारपीट की। इस दौरान उसने कपड़े भी फाड़ दिए और मारपीट करते हुए नीचे गिरा दिया। उधर, एमआईजी थाना क्षेत्र के जगजीवन रामनगर में एक 16 साल की किशोरी के राजतिलक नामक बदमाश ने छेड़छाड़ की।